सेरणा में मूलसिंह जेतावत स्मृति क्रिक्रेट प्रतियोगिता 12को
मोदरान
@जगमालसिंह राजपुरोहित
6/10/2017
यूथ क्लब सेरणा के तत्वाधान में स्व. मूल सिंह जी जैतावत स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सेरणा में स्थित नवनिर्मित क्रिकेट ग्राउंड में 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है , जिसमे क्षेत्र की विभिन्न टीमें भाग लेगी । प्रतियोगिता को यादगार बनाने के लिए यूथ क्लब सेरणा के फाउंडर पंचायत समिति सदस्य एंव मंडल प्रभारी विक्रम सिंह राठौड , भाजपा युवा मोर्चो महामंत्री अशोक सिंह जैतावत , अध्यापक महेंद्र सिंह राठौड एंव उनकी पूरी आयोजन टीम तैयारी में जुठी हुई हैं । विक्रम सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन स्व. श्री मूल सिंह जी जैतावत की याद में किया जा रहा है । टूर्नामेंट 12 अक्टूबर से शुरू होगा जो भी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इछुक है वो 11 अक्टूबर तक संपर्क कर सकती हैं ।
0 टिप्पणियाँ