पशु-पक्षी प्रेमी जूगराज राणा के निधन पर शोक की लहर
मोदरान न्यूज@
जेजे राजपुरोहित
स्थानीय रेलवे स्टेशन निवासी जूगराज राणा अपनी रेलवे की डयुटी पर कार्यरत रहते हुए भी हजारों पक्षी पशुओं से प्रेम होने साथ कई सराहनीय कार्य कर दान सेवा व पशु प्रेम की सराहनीय सेवा करते हुए सोमवार को आकस्मीक निधन हो जाने पर गांव मे शोक की लहर शा गई।
मिली जानकारी के अनुसार मोदरान रेलवे स्टेशन पर कार्यरत पाईसमैन जुगराज राणा अपनी रेलवे के डयुटी जारी रखते हुए कुत्तों,पक्षी पशुओं के बिमार होने पर दवाई वगैरहा की अनोखी सेवा व प्रेम के कारण हमेशा याद रहेंगे आपको ज्ञात रहे कि राणा ने कई जगह पर चबुतरो पर दाना पानी व पशु पक्षीओ के लिए दाने व चारे व परिंदे आदी लगाने की व्यवस्था करवाया गया था
वही आज भी दस बारह बोरी दाना की व्यवस्था की हुई है वही जुगराज राणा के निधन पर मोदरान रेलवे स्टेशन सहीत उनके सगे सम्बंधीयो ने कल मोदरान में शोक व्यक्त कर दो मिनीट का मौन रख श्रद्धाजली दी गई ।
वही जूगराज राणा ने पिछले 18 साल तक रेलवे स्टेशन नवरात्री महोत्सव पर गरबा व श्री रोकडीया हनुमानजी मंदिर मे कई वर्षों तक रात्री में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाता था।
0 टिप्पणियाँ