Friday, October 13, 2017
आसोतरा के निकट वाहन की टक्कर से अधेड़ की हत्या मामले का खुलासा
मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
आसोतरा ब्रह्मधाम के निकट अधेड़ की वाहन से टक्कर मारकर हत्या के मामले का खुलाशा
रंग लाई बालोतरा पुलिस की मेहनत
बालोतरा
करीब एक पखवाड़े पूर्व देर रात को ब्रह्मधाम आसोतरा के निकट अज्ञात वाहन से एक अधेड़ की मौत के मामले का खुलाशा किया है। बालोतरा थाना अधिकरी भवरलाल सीरवि ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व आसोतरा गाव के निवासी नगसिह राजपुरोहित की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी थी। उस समय परीजनो ने हत्या का अंदेशा जताया था। गहन अनुसंधान के बाद पुलिस ने मृतक के गाव के ही रहने वाले महेंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि मृतक ने उसकी माता से छेड़छाड़ कर मारपीट की थी उसका बदला लेने के लिए उसने योजना बनाई। ब्यावर से एक गाड़ी लेकर वो असोतरा आया ओर मृतक के आने जाने की रैकी की। गाड़ी के आगे लोहे की बड़ी रोड भी लगवाई ताकि टक्कर जोर से लगे। अवसर पाकर रात को उसने वाहन से टक्कर मार कर हत्या कर दी ओर वाहन समेत वापस ब्यावर की तरफ गया ओर गाड़ी को वही छोड़कर वापस अहमदाबाद चला गया। पुलिस आरोपी से वाहन आदि के बारे मे पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ