Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार से मोबाइल नंबर को लिंक करना पड़ा भारी, खाते से निकल गए 1.3 लाख रुपए

आधार से मोबाइल नंबर को लिंक करना पड़ा भारी, खाते से निकल गए 1.3 लाख रुपए


मोदरान न्यूज
नई दिल्ली। पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के साथ ही डिजिटल बैंकिंग की दिशा में बढ़ने के लिए लोगों को बैंक में पैसे जमा करने और डिजिटल लेन-देन के लिए प्रेरित किया था। मगर, अभी भी हमारे बैंकिंग सिस्टम इतने सुरक्षित नहीं हैं कि वे जालसाजों से लोगों के पैसों को बचा सकें।

सरकार ने जनता को अपने पैसे बैंकों में जमा करने के लिए मजबूर किया, लेकिन कड़ी मेहनत से जमा किए गए लोगों के पैसे वहां सुरक्षित नहीं हैं। हालिया मामला शाश्वत का सामने आया है, जिसे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना भारी पड़ गया। इस कोशिश में उसके बैंक एकाउंट से 1.3 लाख रुपए लूट लिया गए।

मुंबई के रहने वाले शाश्वत कोझिकोड की एक प्राइवेट फर्म में काम करते हैं। उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसमें उनसे कहा गया कि वह एयरटेल के आधिकारिक नंबर 121 पर अपने सिम नंबर से एक एसएमएस करें। ऐसा करते ही उनके सिम की क्लोनिंग हो गई और जालसाज ने उनके खाते से 1.3 लाख रुपए निकाल लिए।

इसके बाद शाश्वत ने अपनी आप बीती फेसबुक पर लिखी, जो वायरल हो गई। पढ़ें उसने क्या लिखा-

दोस्तों! मैंने अपने आईसीआईसीआई बैंक के सैलरी एकाउंट से 1.3 लाख रुपए खो दिए हैं। एक जालसाज ने मुझे फोन किया और कहा कि वह एयरटेल से बोल रहा है। उसने मुझे अल्टीमेटम दिया कि मेरा आधार कार्ड फोन नंबर के साथ लिंक नहीं है। ऐसा नहीं करने पर मेरा एयरटेल नंबर बंद कर दिया जाएगा। उसने मुझे कहा कि मैं अपने सिम कार्ड से 121 नंबर पर मैसेज करे ताकि मेरा सिम चालू रहे।

मुझे नहीं पता था कि धोखेबाज मेरे सिम को क्लोन करेगा और मेरी सारी मेहनत के पैसे लूट लेगा। वह मेरे उस निवेश (फिक्स्ड डिपॉजिट्स) को भी लूट लेगा, जिसे मैंने अपने जीवन के सबसे खराब समय के लिए बचाकर रखा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ