Ticker

6/recent/ticker-posts

मुंबई में एक और पुल हादसा, चर्नी रोड स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का हिस्सा ढहा

मुंबई में एक और पुल हादसा, चर्नी रोड स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का हिस्सा ढहा



मोदरान न्यूज
Sun, 15 Oct 2017-12:57 pm,




 

 

 

 

मुंबई के एलफिंस्टन हादसे को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि अब एक और पुल का हिस्सा गिर गया, जिसके बाद लोगों में आक्रोश है.


मुंबई: मुंबई के एलफिंस्टन हादसे को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि अब एक और पुल का हिस्सा गिर गया, जिसके बाद लोगों में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि चर्नी रोड स्टेशन पर बना ये फुटओवर ब्रिज काफी पुराना था और बहुत जर्जर हो चुका था. इस बारे में लोगों ने कई बार शिकायत की, जिसके बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू किया गया. लेकिन शनिवार रात को इसका एक हिस्सा गिर गया, जिसकी चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए. घायलों को पास के जीटी हॉस्पिटल ले जाया गया. राहत की बात ये रही कि घायलों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार रात करीब 8:30 बजे लोग फुटओवर ब्रिज पर चढ़ रहे थे कि तभी उसका हिस्सा ढह गया. इससे उस हिस्से पर मौजूद दो लोग नीचे गिर गए. घायलों में से एक शख्स की उम्र 67 साल बताई जा रही है.

अधिकारियों की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं लोगों में इस घटना के बाद से आक्रोश है. उनका कहना है कि यदि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सही समय पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया होता तो ये हादसा नहीं होता.


गौरतलब है कि, परेल में एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के पुल पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा पुल ढह जाने की अफवाह फैल जाने के कारण मची भगदड़ के कारण हुआ था. हादसे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जांच के आदेश दिए थे. हादसे की जांच रिपोर्ट आने के बाद रेलवे अफसरों और कर्मचारियों को क्लीनचिट दे दी गई.।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ