*मोदरान: जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी की वजह दुर्गम हो रहा है आस्था का सफर ।*
जेजे राजपुरोहित
मोदरान न्यूज।
क्षेत्र की प्रमुख संपर्क सडक़ें जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी की वजह से वर्तमान में खस्ताहाल है। जिसका खामियाजा यहां से गुजरने वाले मोदरान माताजी के दर्शनाअर्थी, राहगीरो व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।
मोदरान आने वाली क्षेत्र की विभिन्न गांवों में सडक़ मार्गों की वर्तमान में बदतर हालत बनी हुई है, वहीं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गुजरने वाले मोदरान-बासड़ा धनजी, लुर जोडवाड़ा, तवाव भरूडी भीनमाल, सडक़ मार्ग की हालत अत्यधिक दयनीय बनी हुई है। जो विधानसभा क्षेत्र जालोर के मोदरान-जालोर, विधानसभा क्षेत्र भीनमाल के इस मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन यह मार्ग पिछले लंबे समय से जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व विभाग की अनदेखी के चलते दुर्दशा का शिकार बना हुआ है। जहां सडक़ मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हालत में है, वहीं दोनों तरफ फैली कंटीली झाडिय़ां वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
झाडिय़ों के कारण रास्ता काफी संकरा हो गया है। इस मार्ग पर सबसे भयंकर समस्या दर्जनों विकट मोड़ की बनी हुई है तथा मोड़ो पर लगे संकेत चिह्न भी इन झाडिय़ों में अटे हुए है। जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड रहा है। इन मार्गो पर दर्जनों विकट मोड़ आए हुए हैं जो हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं ।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लम्बे समय से सडक़ों की हालत खराब है। इस बारे में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी इस क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हैं।
*इनका कहना*
बासडा धनजी से लुर जाने वाली सडक़ के बीच गहरे गड्ढों के कारण दुपहिया चालक अक्सर हादसे का शिकार होते हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत के बाद भी क्षतिग्रस्त सडक़ को ठीक नहीं कराया गया है।
-कमला कुमारी भील,
सरपंच, लुर।
मोदरान श्री आशापुरी माताजी मंदिर आने वाले सभी रास्ते करीबन दस साल से खस्ताहाल होने के बावजूद कोई भी जनप्रतिनीधी, जिला प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिससे मोदरान माताजी मंदिर आने वाले हजारों दर्शनाअर्थीयो व ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है।
-पीरसिंह राजपुरोहित
सामाजिक कार्यकर्ता, मोदरान ।
इनमें सर्वाधिक दिक्कत प्रसूताओं को होती है। लुर, बासडा धनजी से मोदरान तक करीब 5 किलोमीटर लंबी सडक़ में जगह-जगह गड्ढे एवं पत्थर की गिट्टियां बिखर कर गड्ढे हो गए हैं। वाहनों के साथ पैदल राहगीर तक परेशान होते हैं।
-संतोष कंवर राजपुत
सरपंच, बासडा धनजी
0 टिप्पणियाँ