Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे एक शाम माँ आशापुरी के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ ।

मोदरान मे एक शाम माँ आशापुरी के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ  ।

जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान  न्यूज़
मोदरान /जालोर

स्थानीय कस्बे मे स्थित श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर मे मे मगलवार को विशाल भजन संध्या का  आयोजन भंडारी परिवार द्वारा करवाया गया।
वही दो नवम्बर को फिर से एक बार भजनो का आयोजन श्याम पालीवाल एंड पार्टी बालोतरा द्वारा किया जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटकास्ता के भक्त मंडल  छगनलाल भंडारी  परिवार की और से  माताजी मंदिर परिचर मे विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया था जिसमे हजारों दर्शनाअर्थीयो व ग्रामीणों ने भजनो का आनंद लेकर गायका निता नायका ने सभी को झुमने व नाचने को मजबुर कर दिया ।
ईस भजनो के अवसर पर गायक तिलोक मालवीय,  निता नायका,  क्रांतिलाल रानाडी,  भरत कुमार,  मालवीय म्युजिकल व रामावत साउंड मडिया द्वारा आयोजन किया गया ।
भजन संध्या के आयोजन मे कई वर्षों के बाद लोगो का एक बार फिर ऐसा  हुजुम आस पास के गांवों से ऊमड पडा तो देखने को मिला ।
वही भंडारी परिवार छगनलाल उदाजी कोटकास्ता हर वर्ष साल मे एक बार एक शाम माँ  आशापुरी के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन करते है
  ईसीप्रकार मोदरान मे एक बार फिर एक शाम माँ आशापुरी के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन बालोतरा के पैदल संघ  मंडल द्वारा  दो नम्बर को  भजन गायक श्याम पालीवाल एंड पार्टी बालोतरा  द्वारा किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ