जालोर के नून गांव को आदर्श गांवों की तर्ज पर आगे बढ़ाने के लिए भामाशाह आये आगे, शहरो की तरह अब देवनगरी नून भी तीसरी आंख की नजर में
दिनेश हिराणी नून
मोदरान न्यूज
12/11/2017
जालोर। जिले की देवनगरी कहे जाने वाला नून गांव अब आदर्श गांवों की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है। शहरों की तरह अब गांव भी तीसरी आंख की नजर में रहेगा। गांव में से गुजरने वाले हर व्यक्ति पर नजर रहे इसके लिए गांव के भामाशाह विशनसिंह जीवसिंह जी चौहान राजपूत परिवार (हाल चेन्नई) के सौजन्य से सोमवार को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। गांव में कैमरे लगने से चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी। फिलहाल गांव में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
वही ग्रामीण भी भामाशाह के इस कार्य की सरहाना कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि कैमरे लगने के बाद बहन बेटियों व महिलाओ के लिए एक सुरक्षा का कदम है, अब उन्हें घर से बाहर निकलते वक़्त परेशानी नहीं होगी क्योंकि इन कैमरों की नज़र गांव के हर कोने कोने पर रहेगी। साथ ही गांव में आपराधिक घटनाओ पर भी लगाम लग सकेगा।
इनका कहना है
"विशनसिंह जीवसिंहजी चौहान राजपूत परिवार के सौजन्य से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, यह एक सराहनीय ओर अच्छी पहल है। गांव में कैमरे लगने से गांव से गुजरने वाला हर संदिग्ध व्यक्ति कैमरे में कैद हो जाएगा। वहीं अपराधों पर भी लगाम लग सकेगी।"
-:-राजपुरोहित दिनेश हिराणी
नून ग्रामवासी
0 टिप्पणियाँ