*जालोर जिले में कई गावों मे दस रुपये के का सिक्के लेने से कर रहे इन्कार।*
*मोदरान न्यूज।*
*जगमालसिंह राजपुरोहित*
15Nov. 2017
आजकल जालोर जिले के कई गावो में भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों और कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
दरअसल जालोर जिले सहीत हर गांव में दुकानदार 10 रुपए का सिक्का लेने से इनकार कर रहे हैं. हमने मोदरान सहीत कई गावो व शहरो की मार्केट का जायजा लिया और पाया कि कई बार समझाने पर भी दुकानदार कुछ सुनने को तैयार नहीं और 10 रुपए का सिक्का वे ये कहकर लेने से मना कर रहे हैं कि RBI ने इस पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
तथा हमारे पास से बैंक कर्मी भी दस रुपये के सिक्के लेने से इन्कार करते हैं ।
10 रुपए के सिक्के पर नहीं है प्रतिबंध
आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि 10 रुपए का सिक्का अगर कोई भी लेने से मना करता है, तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, 10 रुपए का सिक्का भारतीय मुद्रा है और इसे लेेने से इनकार करने पर राजद्रोह का मामला बनता है.
यहां तक कि जो भी 10 रुपए का सिक्का लेने से इनकार करता है, उसके खिलाफ IPC की धारा 124 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है. आपने अगर ध्यान से भारतीय मुद्रा देखी हो, तो आपको पता चलेगा कि इस पर भारत सरकार वचन देती है. किसी भी भारतीय मुद्रा का अपमान करने पर पुलिस FIR दर्ज कर कोर्ट से सजा दिला सकती है.
ये IPC की धारा 498 ए और 498 ई के तहत भी अपराध है और इसके तहत 17 साल की सजा और 20 हजार रुपए का जुर्माना या फिर दोनों सजा दी जा सकती है.
गौरतलब है कि आरबीआई ने सभी बैंकों सहित व्यापारिक संगठनों को भी इस बारे में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे ।
*इनका कहना है*
हमारे आरएमजीबी बैंक शाखा मे दस रुपये सहीत सभी प्रकार के नोट व सिक्के लिये व दिये जाते है ।जो भी व्यक्ति दस रुपये के सिक्के नही ले तो कानुनी कार्यवाही हो सकती हैं
*संदीप सोनकर*
केसीयर आरएमजीबी बैंक शाखा मोदरान
0 टिप्पणियाँ