रेलवे क्रासींग फाटक लगवाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा ।
17/11/2017
जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौत्तम अरोडा ने शुक्रवार को समदडी-भीलडी रेल मार्ग का विंडो निरीक्षण किया गया
जिसमे मोदरान रेलवे स्टेशन पर मोदरान व आसपास के एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने रेलवे क्रासींग सी 74 श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर को जाने वाले मार्ग व सी 76 रामसीन -भीनमाल-सिरोही, अहमदाबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर अंडर ब्रीज का निर्माण हो रहा है उसको रुकवाने व सी 74 रेलवे क्रासींग पर फाटक लगवाने के लिए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अरोडा ने ऊचीत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और मोदरान स्टेशन पर स्टेशन प्लेटफार्म लम्बाई चौडाई टीन शेड व प्लेटफार्म का अधुरा पडा कार्य को शीघ्र ही पुरा कर दिया जायेगा।
वही मोदरान स्टेशन पर यात्री आरक्षण केन्द्र पर टिकट बाबु लगवाया जायेगा।
इस अवसर भवरसिंह सोढा, जबरसिंह चम्पावत, राणसिह राठौड,अमरसिंह राठौड, रावतसिंह परमार, हरीसिंह राठौड, रमेश कुमार डांगी,
जगमालसिंह राजपुरोहित,दिपाराम देवासी, प्रकाश पुरोहित, भागीरथ विश्वनोई सहीत सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ