मोदरान चौकी से पुनिया व राठौड का स्थानांतरण के साथ चौकी को फिर से थाना बनाने की मांग उठी ।
मोदरान न्यूज।
जेजे राजपुरोहित
स्थानिय गाव मे स्थित मोदरान के चौकी प्रभारी विनोद पुनिया व कास्टेबल शक्तिसिंह राठौड का स्थानांतरण के बाद आज विदाई समारोह मे चौकी को फिर से मोदरान थाना मे क्रमोन्त करवाने की मांग वही वर्तमान मे पुलिस स्टाफ बढाने की भी मांग जालोर जिला पुलिस अधीक्षक से रखी। ईस अवसर पुलिस अधीक्षक सहीत बागरा, जालोर व भीनमाल से पुलिस अधिकारी व स्टाफ सहीत दो दर्जन गांवों के जन प्रतिनिधीयो व ग्रामीणों ने भाग लिया।।
0 टिप्पणियाँ