समदडी-भीलडी रेल मार्ग के आशापुरी मोदरान माताजी मंदिर व पास स्थित मानव रहीत रेलवे क्रासींग फाटक बंद किये जाने पर ग्रामीणों ने दिया आंदोलन की चेतावनी ।
मोदरान
जगमाल सिंह राजपुरोहित
जोधपुर मंडल के समदडी भीलडी रेल मार्ग पर रेल विभाग द्वारा मोदरान के आस पास के रेलवे फाटक संख्या सी 71व 75को पहले ही बंद कर दिया वही सी 73को अंडर ब्रीज बना दिया और अब सी -74 व 76को बंद कर एक अंडर ब्रीज बनाने की तैयारी का कार्य शुरु होने पर मोदरान गाव स्थित आस पास के एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने यहा रेलवे क्रासींग फाटक बंद किया गया तो बहुत बडा आंदोलन किया जायेगा। इस के लिए इन गावों का प्रतिनिधी मंडल व श्री आशापुरी मोदरान माताजी मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष कल रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर से मिल कर रेलवे क्रासींग फाटक लगवाने व सी 76 मानव रहीत रेलवे क्रासींग फाटक पर हो रहे कार्य को रुकवाने के लिए ज्ञापन सुपुर्द किया जायेगा।
आपको ज्ञात रहे कि बासडाधनजी चौराहा पर जो सी 73 फाटक पर रेलवे ने अंडर ब्रीज बनाने के बाद मोदरान सहीत दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों को स्टेट हाईवे भरुडी से जुडने वाला सम्पर्क सडक बंद हो गया है
सी 74 क्रासिंग पर श्री आशापुरी मोदरान माताजी का बहुत बड़ा विशाल मंदिर है यहाँ पर हमेशा यात्रियो का देश भर से दर्शन के लिए हमेशा आना जाना रहता है।
वही बरसात के चार माह ये अंडर ब्रीज पानी से भर जाने से यहा से आशापुरी माताजी मंदिर मे जाने आने वाले हजारों दर्शनाअर्थीयो व ग्रामीणों को परेशानी होती है वही गंभीर परिस्थी मे यहा से बीमार या दुर्घटना के समय बीमार व्यक्तियो को आवागमन में भारी परेशानी होती है।
यह है मोदरान के आस पास नदी नाले होने के कारण यहा पर बनने वाले सभी अंडर ब्रीजो मे बरसात के चार माह पानी बहता है वही मोदरान की ढाणी व मोदरान के आस पास के किसानो के खेत व मोदरान मे दो गौशाला है जो पंजाब हरियाणा मध्य प्रदेश सहित देश के कई शहरो से चारा, घास व अन्य पशुआहर वगैरा यहा रेलवे क्रासींग फाटक से होकर आता है जबकी एक अंडर ब्रीज बनने से भी लोगो को इतना परेशानी हो रही है जबकी अन्य अंडर ब्रीज बना दिया तो दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने के साथ रेलवे विभाग का अन्याय होगा।
ईनका कहना है
रेलवे क्रासींग बंद होने से प्रतिदिन मोदरान माताजी मंदिर आने वाले हजारों दर्शनाअर्थीयो व ग्रामीणों को परेशानी होगी वही गौशाला मे घास व चारे के ट्रक भी नही आ पाने से परेशानी होगी।
मोडसिंह सोढा
अध्यक्ष
श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर ट्रस्ट मोदरान
रेलवे क्रासींग बंद होने से व अंडर ब्रीज बनने से बरसात के चार माह मे इमरजेंसी मे लोगो को दिक्कत उठानी पडेगा गर्भवती महीला व गम्भीर रुप घायल बीमार लोगो की जान जा सकती हैं वही यह मार्ग खेतों से बरसात मे पानी वाला मार्ग है यह मार्ग दर्जनों गावो को जोडता है।
हरीसिंह राठौड
समाजसेवी मोदरान ।
आशापुरी माताजी मोदरान व मोदरान की ढाणी को जाने वाले मार्ग को बंद करके अन्डर ब्रीज बना दिया तो पुरे गाव मे बरसात का पानी आ से जाने बाढ की हालात हो सकती हैं वही यहा मारवाड बागरा व भीनमाल के बीच कई पर भी ओवर ब्रीज नही है यहा पर ओवरब्रीज बनाना चाहीए जिससे लोगो को आवाजाही मे सुविधा हो सके ।
पिरसिंह राजपुरोहित
सामाजीक कार्यकर्ता
मोदरान
0 टिप्पणियाँ