खेलो इंडिया के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपूरोहित
भीनमाल- आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरता के खेल मैदान में खेलो इंडिया के तहत ग्रामीण युवा मंडल कुशलापुरा की ओर से नेहरू युवा केंद्र जालोर के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक टीकमा राम भाटी थे। जबकि भरत कुमार भाटी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भीनमाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ग्राम विकास अधिकारी रघुवीरसिंह चौहान, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी सूरजपाल सिंह चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि के नाते मौजूद थे।
इस मौके पर टीकमाराम भाटी ने कहा कि खेल से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने युवाओं को नियमित खेल खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। भरत कुमार भाटी ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र समय- समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा कर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने खेलो इंडिया की जानकारी देते कहा कि देशभर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रत्येक युवा मंडल पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रघुवीर सिंह चौहान ने पंचायतीराज योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर सूरजपाल सिंह चौहान, दिनेश कुमार सुथार ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस मौके पर श्रवण कुमार सेन, शंकराराम, हिमताराम, दीपेंद्र सिंह, हीराराम, महेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, संतोष कुमार, कैलाश कुमार सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।।
0 टिप्पणियाँ