मोदरान चौकी की कार्यवाही से बजरी का अवैध खनन करते दो टेक्टर जब्त
मोदरान से जगमाल सिंह राजपूरोहित
रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान पुलिस चौकी द्वारा अवैध बजरी खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज सरहद धानसा में सुकड़ी नदी में से एक लोडर व दो ट्रैक्टर जब्त किए गए
जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया की रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के धानसा सरहद पर आज अवैध खनन करते हुए पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सरहद धानसा में सुकड़ी नदी में से एक लोडर व दो ट्रैक्टर जब्त किए गए जिसमे चौकी प्रभारी प्रेम सिंह, कास्टेबल मलाराम, सीताराम, गणपतसिंह आदी संयुक्त कार्यवाही मे मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ