जालोर जिले में 4 भाजपा व 1 कांग्रेस उम्मीदवार विजयी घोषित
जेजे राजपुरोहित मोदरान
मोदरान न्यूज
भीनमाल ।
पन्द्रहवीं राज्य विधानसभा आम चुनावों की मंगलवार को वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई मतगणना में जालोर जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में से आहोर, जालोर, भीनमाल व रानीवाडा निर्वाचन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी तथा सांचोर से इंडियन नेशनल कांग्रेस उम्मीदवार विजयी रहे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल.कोठारी ने बताया कि राज्य विधानसभा आम चुनावों की मंगलवार को वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारभ्भ हुई जिसमे आहोर विधान सभा क्षेत्र (141) से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार छगनसिंह राजपुरोहित ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सवाराम पटेेल को 31 हजार 48 मतों के अन्तर से हराया वही जालोर विधान सभा क्षेत्र (अनुसूचित जाति -142) से भारतीय जनता पार्टी के जोगेश्वर गर्ग ने इंडियन नेशनल कांगेस की उम्मीदवार मंजु मेघवाल को 35 हजार 234 मतों के अन्तर से, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र (143) से भारतीय जनता पार्टी के पूराराम चौधरी ने इंडियन नेशनल कांगे्रस के समरजीतसिंह को 9 हजार 646 से, सांचोर विधानसभा क्षेत्र (144) से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सुखराम विश्नोई ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दानाराम को 25 हजार 918 मतो के अन्तर से हराया । इसी प्रकार तथा रानीवाडा विधानसभा क्षेत्र (145) से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायणसिंह देवल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार रतन देवासी को 3 हजार 405 मतो से परास्त किया ।
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
आहोर विधानसभा क्षेत्र
आहोर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से छगनसिंह को 74 हजार 928 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सवाराम पटेल को 43880 मत, बहुजन समाज पार्टी से पंकज को 22808 मत, शिवसेना से बलवंत सिंह को 311 मत, अभिनव राजस्थान पार्टी से प्रकाश सिंह को 189 मत, हिन्दुस्तान जनता पार्टी से छगनाराम को 1204 मत, आम आदमी पार्टी से दिनेश कुमार को 255 मत एवं निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश चन्द्र को 2684 मत, लालचन्द को 1021 मत, मिलापचंद को 1091 मत व निम्बाराम को 644 मत मिले जबकि नोटा के तहत 3 हजार 111 मत डाले गय।
जालोर विधान सभा क्षेत्र
जालोर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से जोगेश्वर गर्ग को 95 हजार 86 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मंजु मेघवाल को 59 हजार 852 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के भीमाराम को 1 हजार 842 मत व भारत वाहिनी पार्टी के ओमप्रकाश चैहान को 2 हजार 190 मत मिले जबकि नोटा के तहत 4130 मत डाले गये ।
भीनमाल विधानसभा क्षेत्र
भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से पूराराम चौधरी को 78 हजार 893 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से समरजीतसिंह को 69 हजार 247, अभिनव राजस्थान पार्टी से पूरणसिंह से 555 मत, बहुजन मुक्ति मोर्चा से फोजाराम को 656 मत, आम आदमी पार्टी से नन्दा देवी को 5 हजार 535 मत, टीकमाराम भाटी को 710 मत, बहुजन समाज पार्टी से कृष्ण कुमार को 6 हजार 434 मत एवं निर्दलीय उम्मीदवार भभूताराम चैधरी को 1 हजार 297 मत, कृष्ण कुमार राजपुरोहित को 454 मत, रमेश को 13 हजार 564 मत व रेखाराम को 2 हजार 55 मत मिले जबकि नोटा के तहत 3 हजार 492 मत डाले गये ।
सांचोर विधानसभा क्षेत्र
सांचोर विधान सभा क्षेत्र के इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुखराम को 84 हजार 689 मत, भारतीय जनता पार्टी से दानाराम को 58 हजार 771 मत, बहुजन समाज पार्टी से रमेश कुमार को 22 हजार 496 मत, बहुजन मुक्ति मोर्चा से अम्बाराम को 1 हजार 862 मत, शिवसेना से भरत को 575 मत, अभिनव राजस्थान पार्टी से बुद्धाराम को 372 मत, भारत वाहिनी पार्टी से गजेन्द्रसिंह को 457 मत, राष्ट्रीय सर्वजन विकास पाटी से पूराराम को 373 मत, आम आदमी पार्टी से सवाई सिंह को 706 मत एवं निर्दलीय उम्मीदवार जीवाराम को 49 हजार 693 मत, मसराराम को 1 हजार 703 मत, दिनेश सिंह को 1 हजार 217 मत व शंकरलाल दर्जी को 1 हजार 617 मत मिले जबकि नोटा के तहत 3 हजार 209 मत अंकित किये गये ।
रानीवाडा विधान सभा क्षेत्र
रानीवाडा विधान सभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से नारायणसिंह देवल को 88 हजार 887 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रतन को 85 हजार 482 मत, आम आदमी पाटी से बाबुलाल को 2 हजार 195 मत, बहुजन समाज पार्टी पोपटलाल मेघवाल को 2 हजार 675 मत एवं निर्दलीय उम्मीदवार अमराराम देवासी को 630 मत, भरत कुमार मेघवाल को 1 हजार 876 मत व लाखाराम को 869 चुनावी मत मिले वही नोटा के तहत 3 हजार 148 मत डाले गये ।
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
5 हजार 948 डाक मत पत्रों की गणना
जालोर जिले में विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत कुल 6 हजार 191 डाक मत पत्रों की गणना की गई जिसमें 5 हजार 948 पोस्टल बैलेट वैध पाये गये।
आहोर विधानसभा में कुल 947 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए जिनमे से 62 मत खारिज हुए तथा शेष रहे पोस्टल बैलेट में भारतीय जनता पार्टी के छगनसिंह को 401 मत, बसपा के पंकज को 106 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के सवाराम पटेल को 354 मत, आप के दिनेश कुमार को 1 मत, अभिनव राजस्थान पार्टी से प्रकाश सिंह को 1 मत, शिवसेना के बलवंतसिंह को 4 मत तथा निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश चन्द्र को 14 मत पोस्टल बैलेट के रूप में प्राप्त हुए वही पोस्टल बैलेट के रूप में 4 मत नोटा को प्राप्त हुए।
================
जालोर विधानसभा में कुल 1059 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए जिनमे से 73 मत खारिज हुए तथा शेष रहे पोस्टल बैलेट में पोस्टल बैलेट के रूप भारतीय जनता पार्टी से जोगेश्वर गर्ग को 443 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मंजु मेघवाल को 525 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के भीमाराम को 6 मत व भारत वाहिनी पार्टी के ओमप्रकाश चैहान को 3 मत मिले वही पोस्टल बैलेट के रूप में 9 मत नोटा को प्राप्त हुए।
===========
भीनमाल विधानसभा में कुल 1110 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए जिनमे से 45 मत खारिज हुए तथा शेष रहे पोस्टल बैलेट में पोस्टल बैलेट के रूप भारतीय जनता पार्टी से पूराराम चौधरी को 353 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से समरजीतसिंह को 623 मत, बहुजन मुक्ति मोर्चा से फोजाराम को 7 मत, आम आदमी पार्टी से नन्दा देवी को 6 मत, बहुजन समाज पार्टी से कृष्ण कुमार को 24 मत एवं निर्दलीय उम्मीदवार भभूताराम चैधरी को 2 मत व रमेश को 46 मत पोस्टल बैलेट के रूप मंे प्राप्त हुए तथा पोस्टल बैलेट के रूप में 4 मत नोटा को प्राप्त हुए।
=================
सांचोर विधानसभा में कुल 1 हजार 818 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए जिनमे पोस्टल बैलेट के रूप में इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुखराम को 1288 मत, भारतीय जनता पार्टी से दानाराम को 122 मत, बहुजन समाज पार्टी से रमेश कुमार को 173 मत, बहुजन मुक्ति मोर्चा से अम्बाराम को 2 मत, अभिनव राजस्थान पार्टी से बुद्धाराम को 2 मत, भारत वाहिनी पार्टी से गजेन्द्रसिंह को 1 मत, राष्ट्रीय सर्वजन विकास पाटी से पूराराम को 1 मत, एवं निर्दलीय उम्मीदवार जीवाराम को 229 मत पोस्टल बैलेट के रूप में प्राप्त हुए।
================
रानीवाडा विधानसभा में कुल 1197 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए जिनमे से 61 मत खारिज हुए तथा शेष रहे पोस्टल बैलेट में पोस्टल बैलेट के रूप भारतीय जनता पार्टी से नारायणसिंह देवल को 591 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रतन को 537 मत, बहुजन समाज पार्टी पोपटलाल मेघवाल को 6 मत एवं निर्दलीय उ
म्मीदवार अमराराम देवासी को 1 मत व भरत कुमार मेघवाल को 1 मत पोस्टल बैलेट के रूप में प्राप्त हुए।

0 टिप्पणियाँ