*नरता स्कूल के प्रवीणकुमार ने 87.40% बनाकर रचा इतिहास, गुरुजनों व अभिभावकों में ख़ुशी की लहर*
*नरता में 12वीं कला वर्ग मे प्रवीणकुमार रहा टॉपर, बनाएं 87.40% विद्यालय परिवार ने माल्यापर्ण एवं मिठाई खिलाकर किया भव्य स्वागत*
मोदरान न्यूज
भरत भाटी नरता
मोदरान निकटवर्ती नरता के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरता में गुरूवार को कला वर्ग में 87.40% बनाकर टॉप करने वाले प्रतिभाशाली छात्र प्रवीणकुमार का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया । व्याख्याता फौजाराम सिद्धावत ने बताया कि सदैव अनुशासन का परिचय देने वाला एवं मेघावी छात्र प्रवीणकुमार ने जो अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है, इससे विद्यालय परिवार सहित गांव वालों में ख़ुशी की लहर हैं । अध्यापक हरिशकुमार ने प्रथम रहे प्रवीण कुमार एवं द्वितीय रहे कृष्णकुमार का माल्यापर्ण कर मिठाई खिलाकर उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी । ग्रामीण भरत भाटी ने कहा कि नरता विद्यालय में सभी बालकों का अच्छा परिणाम रहने एवं प्रवीण कुमार के द्वारा जो 87.40% अंक हासिल किए हैं उससे गावों में सरकारी विद्यालय के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तथा ऐसी प्रतिभाओं से अन्य बालकों को भी मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होंगी । इस मौके पर व्याख्याता फौजाराम सिद्धावत, हरिश कुमावत, भरत भाटी अलबेला, जसवंतकुमार, जीताराम भाटी, गोविंद सोनी, प्रवीणकुमार, परवेज कुमार, किरणकुमार, कृष्णकुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे ।
*इनका कहना यह हैं* 👇
मैं नियमित पढ़ाई करता था, एवं मेरी सफ़लता का श्रेय मेरे माता-पिता, गुरुजनों सहित दोस्तों को देना चाहता हु- *प्रवीणकुमार टॉपर छात्र*
समस्त गुरुजनों की कड़ी मेहनत एवं बालकों के पढ़ाई के प्रति जुनून से विद्यालय का परिणाम अच्छा रहा हैं, इसलिए मैं समस्त बालकों को बधाई देते हुए विद्यालय स्टाफ़ कड़ी मेहनत करने के लिए आभार व्यक्त करता हु- *सवाराम मेघवाल-प्रधानाचार्य नरता*
प्रवीणकुमार सहित अन्य बालकों के उत्कृष्ट परिणाम की ख़बर से गाँववालो में ख़ुशी का माहौल हैं एवं इससे सरकारी विद्यालय के प्रति बच्चों एवं अभिभावकों का रुझान बढेग़ा, साथही विद्यालय परिवार का भी आभार व्यक्त करते हैं- *भरत कुमार भाटी ग्रामीण कुशलापुरा*
2 टिप्पणियाँ
Superb bhaiyo
जवाब देंहटाएंVisnukumar
जवाब देंहटाएं