Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे वक्रांगी केंद्र एटीएम का उद्घाटन

मोदरान स्टेशन पर वक्रांगी एटीएम का उद्घाटन

वक्रांगी केंद्र का मोदरान मे हुआ उद्घाटन

मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट के अनुसार

स्थानीय शिववाडी मंदिर के पास में डिजिटल इंडिया के तहत  राष्ट्रीयकृत बैंक के कैश कांउटर वक्रांगी केंद्र का उद्घाटन ईश्वर सिंह चम्पावत प्रशासनिक अधिकारी व चुन्नीलाल राजपुरोहित आरएमजीबी बैंक अधिकारी  ने फीता काटकर उद्‌घाटन किया।
इस मौके पर चुन्नीलाल राजपुरोहित ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत एक ही छत के नीचे एटीएम सहित सभी सुविधाएं आनलाइन खरीदारी, टिकट बुकिंग , बीमा सुविधा, बैंकिंग  खाता संबंधी कार्य, रिचार्ज, बिजली और टेलीफोन का बिल जमा करना, मनी ट्रांसफर आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी।
मोदरान स्टेशन सहित आसपास के दो दर्जन से अधिक गावों व आशापुरी माताजी मंदिर के दर्शनार्थियों को  लंबे समय से इस सुविधा का अभाव था।
बाजार व क्षेत्रवासियों को अपने बैंकिंग  कार्य को करने के लिए जालोर  या भीनमाल जाना पड़ता था।
गुमानसिंह ब्लॉक वक्रांगी समन्वयक ने कहा कि इससे लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन में सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर ईश्वर सिंह चम्पावत प्रशासनिक अधिकारी, चुन्नीलाल राजपुरोहित बैंक अधिकारी, सीएम कंसारा वित्तीय साक्षरता अधिकारी, बिट्टू गोयल शाखा प्रबंधक, संदीप सोनकर बैक सहायक, व सुरेश विश्नोई  व्यवसाय प्रतिनिधि, गुमानसिंह ब्लॉक वक्रांगी समन्वयक जसवंतपुरा, प्रवीण गोदारा, सीताराम, सुरेश, राजस्थान पुलिस कर्मी, नजीर खान, जगमाल सिंह राजपुरोहित पत्रकार , हरिराम विश्नोई, पुष्पेंद्रसिंह ग्राम विकास अधिकारी, भागीरथ, भीखाराम, हिराराम, ओमप्रकाश, जयकिशन, प्रेम प्रकाश व्याख्याता, भागीरथ विश्नोई सहित कई ग्रामीण मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ