पिंक मॉडल स्कूल मे कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई
भावी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएं देकर विद्यालय से दी विदाई
मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित
पिंक मॉडल माध्यमिक विद्यालय मोदरान के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कुतिक कार्यक्रम के साथ किया गया ।
विद्यालय संस्थाप्रधान हनुमानाराम विश्ननोई ने बच्चों को निरंतर अच्छी पढ़ाई कर अपने माता पिता गांव सहित स्कूल का नाम रोशन करने की सीख दी । वही प्रधानाध्यापक विश्नोई ने बच्चों का मुंह मीठा करवाकर आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएं दी ।
वही छात्र छात्राओं को माला पहनाकर गुलाल तिलक लगाकर भाव भरी नम आंखों से विदाई दी गई
इस मौकै पर विद्यालय स्टाफ़ कमलेश लंकारा, नरपतराज चौहान, रमेश विश्नोई, आवडदान, बाबुलाल, जुठाराम, अरविंदसिंह, भरत चारण, सहित अभीभावक ग्रामीण एवं स्कूल के छात्र-छात्रा मौजूद थे इस मौक़े पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई ।
0 टिप्पणियाँ