Ticker

6/recent/ticker-posts

फेक समाचारों को नकेल कसने हेतु व्हाट्सएप लाएगा नए फीचर्स



Latest News Modran


फेक समाचारों को नकेल कसने हेतु व्हाट्सएप लाएगा नए फीचर्स

 March 27, 2019 

मोदरान न्यूज ।


 दुनिया भर में मशहूर मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए इसमें लगातार बदलाव कर रहा है। इसी सिलसिले में व्हॉट्सएप दो नए बदलाव लाने वाला है। इस अपडेट के साथ यूजर्स अब ये भी देख सकेंगे कि उन्होंने जो मैसेज भेजा है उसे कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। इसके अलावा व्हॉट्सएप एक और अपडेट करने वाला है। इसके जरिए जिस मैसेज को चार से अधिक बार फॉरवर्ड किया गया है उस पर ‘फ्रिक्वेंटली फॉरवर्ड’ का टैग दिखेगा।

इंफो पर क्लिक कर चलेगा पता 

यूजर्स को इसकी जानकारी इंफो सेक्शन में मिलेगी। अभी इंफों पर क्लिक करने से यह पता चलता है कि मैसेज डिलीवर हुआ और पढ़ा गया है कि नहीं। लेकिन अपडेट के बाद यूजर्स यह जान सकेंगे कि उनके मैसेज को फॉरवर्ड किया गया है या नहीं। फॉरवर्ड किए जाने की स्थिति में यह भी चेक किया जा सकेगा कि मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। इससे पहले व्हॉट्सएप ने फेक न्यूज़ को फैलने से रोकने के लिए जो बदलाव किया था उसके तहत बार-बार शेयर किए जा रहे हैं उनपर फॉरवर्ड का टैग दिखने लगता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ