मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
मोदरान गाँव में गुरुदेव अणदारामजी, लक्ष्मीनारायणजी, माँ आशापुरी माताजी, गणेशजी व हनुमानजी की मूर्ति स्थापना एवं मंदिर प्रतिष्ठा को एक वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य में रवीवार को गुरु महामण्डलेश्वर श्री रविशरणानंद गिरीजी, महाराज के पावन सानिध्य एवं गरिमामयी उपस्थिती में धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मंदिर शिखर पर ढोल नगारों व जय जयकारों के साथ ध्वजा चढाया गया। इस अवसर पर कल रात भोजन महाप्रसादी के बाद रात्री नौ बजे भजन संध्या में भजन गायक श्याम पालिवाल एंड पार्टी बालोतरा, गायिका, सोनु सिसोदिया, नृत्य कलाकार नुतन गहलोत व रवि बंजारा अन्य कलाकारों ने अपने गुरु वंदना के साथ ही एक से बढकर एक प्रस्तुती दिया । वही आज सोमवार को गुरु मंदिर पर ढोल नगाडो के साथ वार्षिक ध्वजारोहण एंव हवन का आयोजन सुबह दस बजे कर दोपहर को भोजन महा प्रसादी का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर महाप्रसादी सरेमल प्रागाजी, मुलच्ंदजी मिश्रिमलजी प्रागाजी मेगलवा वालो की तरफ से मनाया गया। इस अवसर पर रविशरणानंद जी महाराज, सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित, माँ आशापुरी मंदिर टस्ट्र अध्यक्ष मोड सिंह सोढा राजपुरोहित , रमेश भाई पुनासा अध्यक्ष ब्राह्मण स्वर्णकार समाज जिला जालोर सहीत कई कार्यकर्ता व युवा संगठन के सैकडो कार्यकर्ता सहीत हजारों की संख्या मे महिला पुरुष मौजूद रहें।.
Add
भजन गायक हर्ष माली : भजन संध्या व भक्ति जागरण में कार्यक्रम के लिए संपर्क करे मो .9413165190
0 टिप्पणियाँ