खेल को खेल की भावना और अनुशासन से खेले- राठौड़
ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र जालोर के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण युवा मंडल मोदरान की ओर से किया गया।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि छैलसिंह राठौड़ आशापुरा ट्रस्ट कोषाध्यक्ष मोदरान मौजुद रहे।
वही विशिष्ट अतिथि के नाते एडवोकेट जितेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी टीकमाराम भाटी, अध्यापक रमेश कुमार, बीरबल राम, महेंद्र सिंह, पारसमल, मलाराम, रतनसिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक तुलसाराम विश्नोई ने की।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश कुमार डांगी ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में 11 टीमों के 142 प्रतिभागी भाग ले रहे है।
मुख्य अतिथि छैलसिंह राठौड़ ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इसलिए नियमित खेल खेलना चाहिए।
एडवोकेट जितेंद्रसिंह राठौड़ ने खेल को खेल की भावना और अनुशासन से खेलने का आह्वान किया। टीकमाराम भाटी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ने का आह्वान किया।
तुलसाराम विश्नोई ने कहा कि इस प्रकार की ग्रामीण क्षेत्र में खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका प्रदान होता है। उन्होंने निर्णायकों को सटीक एवं सही निर्णय देने की बात कही।
महेंद्र राणावत ने बताया कि कार्यक्रम का पहला वॉलीबॉल मुकाबला ग्रामीण युवा मंडल खानपुर ओर ग्रामीण युवा मंडल सेरणा के मध्य खेला गया जिसमें खानपुर विजयी रहा। इसी प्रकार दूसरा मुकाबला राणावत क्लब मोदरान ओर आशापुरा मोदरान के मध्य खेला गया, जिसमे आशापुरा क्लब विजयी रहा। इसी प्रकार सिकवाड़ा ओर लूर के मध्य खेले गए मैच में सिकवाड़ा ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।
निर्णायक की भूमिका गोपाल कृष्ण सिंघल ओर टीकमाराम भाटी ने निभाई। वही इस्कोर की भूमिका दुदाराम चौहान और सुमेर सिकवाड़ा, संतोष शर्मा नरता, प्रवीण एम्पावत वाटेरा, विक्रम लौहार, गोपाल बोस, सुजान चौहान, दिनेश परमार,दिनेश सोलंकी, अमृतलाल सिंघल, शांतिलाल लौहार, हरीश कुमार भाटी, अरविंद सिंघल, सुकान्त बंगाली सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ