राजपुरोहित खेतेश्वर युवा मंडल हैदराबाद की नई कार्यकारिणी गठित
April 02, 2019
हैदराबाद, 2. अप्रैल
भवानी सिंह राजपुरोहित मोदरान
(स्वतंत्र वार्ता) । गोलीगुड़ा स्थित राजपुरोहित समाज
की आस्था का केन्द्र श्री खेतेशवर भवन मंदिर में
राजपुरोहित खेतेश्वर युवा मंडल हैदराबाद-
। सिकंदराबाद समाज, बन्धुओं, पदाधिकारियों व
सदस्यों की विशेष आमसभा आयोजित कर
आगामी कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन
किया गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में रमेशसिंहजी मायलावास
ने बताया कि राजपुरोहित खेतेश्वर युवा मंडल हैदराबाद-
सिकंदराबाद तेलंगाना के आगामी कार्यकाल के लिये
सर्वसहमति से अध्यक्ष के रूप में बाबूसिंहजी अर्थण्डी,
उपाध्यक्ष के रूप में थानसिंहजी नून, अर्जुनसिंहजी ऐलाणा,
रतनसिंहजी शंखवाली, पारससिंहजी पादरु, महासचिव के रूप
में भरतसिंहजी सोढ़ा मोदरानू, कोषाध्यक्ष के रूप में
गौतमसिंहजी बासड़ा धनजी, सहकोषाध्यक्ष के रूप में
नारायणसिंहजी साँधू, सांस्कृतिक मंत्री दिनेशजी हेच बागरा व
रमेशजी रामातर साँधू, खेल मंत्री भगवानसिंहजी अर्थण्डी व
भरतसिंहजी गलाणी नून, व्यवस्थापक विक्रमसिंहजी लुदराड़ा
व॒ गौतमसिंहजी रेवतड़ा, मीडिया. प्रभारी रमेशसिंहजी
मायलावास, सहसचिव एवं प्रचार मंत्री सहित 41
पदाधिकारियों व सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई।
निंविरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बाबुसिहजी अर्थण्डी ने समाज बन्दुओ कि आम सभा आयोजित कर
बन्धुओं का आभार जताते भरोसा दिलाया कि उनके
आगामी कार्यकाल में चुने गंये पदाधिकारियों व सदस्यों
के सहयोग से वे समाज के हर सम्भव अधूरे कार्य एवं
समाज की एकता, शिक्षा एवं समाज में संस्कारों के लिए
कार्य करेंगे एवं समाज को नई बुलंदियों पर लेकर जायेंगे।
महासचिव भरतसिंहजी सोढ़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
शुभकामनाएं ।
0 टिप्पणियाँ