रतन देवासी का मोदरान के माँ आशापुरा मंदिर में हुआ भव्य स्वागत
मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट के अनुसार
माँ आशापुरा मंदिर प्रागण में भोंगरा रबारी गौत्र का दितीय स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें जालौर सिरोही से लोकसभा के कांग्रेसी के प्रत्याशी रतन देवासी का मंदिर प्रांगण में पधारने पर भोंगरा रबारी गोत्र के समाज बंधुओं व मोदरान युवा मंडल के युवाओं ने भव्य स्वागत किया गया
इस अवसर पर रतन देवासी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए 36 कॉम साथ मिलकर 29 तारीख को वोट देने का आग्रह किया वहीं भोंगरा चौहान परिवार की कुलदेवी मां आशापुरा मंदिर में रात्रि में भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया वहीं दोपहर से नव चंडी महायज्ञ का भी आयोजित किया गया था इस अवसर पर मां आशापुरी मंदिर को फूलों से रंग बिरंगी रोशनी से सजावट किया गया था वहीं जालौर सिरोही सहीत आसपास के कइ गाँवो व राज्यों से भोंगरा रबारी गौत्र के परिवार समाज बंधुओं ने मोदरान मां आशापुरा माता मंदिर में दर्शन लाभ लिया
मंदिर में सांस्कुर्तिक कार्यक्रम राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कृष्ण राम भोंगरा, कच्छी कोयल हासी बहन भोंगरा व विराजी देवासी बालुंदा सिरोही एण्ड पार्टी ने एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुती दिया वही कार्यक्रम के दौरान भोंगरा गौत्र में भाग लेने वाले समाज बंधुओं का माला व साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया वही सभी को माँ आशापुरी माताजी की तस्वीर भेट कर सम्मान किया गया इस मौक़े पर मोदरान युवा मंडल के कार्यकर्ता नेनसिंह राजपुरोहित, दशरत सिंह, सरपंच आसुराम देवासी, समाजसेवी मनाराम देवासी, छैलसिंह, सुरसिंह राठौड, मेवाराम, जेताराम रामसीन, व जगमाल सिंह राजपुरोहित सहीत हजारों की संख्या मे ग्रामीण व देवासी समाज के बंधू मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ