Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे रिजर्वेशन विंडो पर नहीं है टिकट डिसप्ले व कोच डिसप्ले बोर्ड,

रेलवे रिजर्वेशन विंडो पर नहीं है टिकट डिसप्ले व कोच डिसप्ले बोर्ड,

मोदरान न्यूज-
जगमाल सिंह राजपुरोहित

मोदरान |
जोधपुर मंडल के समदडी भीलडी रेल मार्ग के  मोदरान रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म क्रमांक 1 पर टिकट रिजर्वेशन विंडो के डिसप्ले बोर्ड, कोच डिस्पले बोर्ड  नही लगे होने की वजह से यात्रीयो को परेशानी होती हैं  मोदरान रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म क्रमांक 1 पर रिजर्वेशन विंडो के डिसप्ले बोर्ड व कोच डिस्पले बोर्ड नही होने   यात्रियों द्वारा खरीदे जाने वाले रिजर्वेंशन का विवरण इन को  दिखाई नहीं देता है। वही ट्रेन कम रुकने व कोच डिस्पले बोर्ड नहीं होने की वजह से  टिकट तैयार होते समय यात्री द्वारा दिया गया विवरण डिसप्ले पर दिखाई देना चाहिए। लेकिन यह सुविधा रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म क्रमांक 1 पर रिजर्वेशन विंडो पर उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण यात्रियों द्वारा रिजर्वेंशन करवाते समय टिकट विवरण डिसप्ले नहीं होने से परेशानी होती है। वही कोच डिस्पले बोर्ड नही होने  की वजह से   ट्रेन आने समय लोगो को कोच ढुडने में भारी परेशानी होती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ