उपभोक्ता किसी भी उचित मूल्य की दुकान से ले सकेंगे रासन सामग्री
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा प्रोटेबिलिटी की सुविधा पुनः चालू कर दी गई है जिसमे खाद सुरक्षा के पात्र परिवार अब अपनी मनचाही राशन की दुकान से खाद सामग्री ले सकेंगे प्रोटेबिलिटी की सुविधा को पुनः चालू करने का उद्देश्य है कि उपभोक्ता यदि मजदूरी कारोबार शिक्षा अथवा अन्य किसी भी पारिवारिक कारण से अपने मूल निवास स्थान के बजाय जिले में अन्यत्र रहते है तो उपभोक्ता किसी भी मनचाही रासन की दुकानों से खाद सामग्री पयार्प्त कर सकेंगे
प्रोटेबिलिटी की सुविधा मार्च माह से बंध कर दी गई थी जिस कारण कई उपभोक्ता रासन सामग्री से वंचित रहते थे जिस कारण विभाग के द्वारा प्रोटेबिलिटी को पुनः चालू कर दिया है अब उपभोक्ता अपनी रासन सामग्री किसी भी दुकान से प्राप्त कर सकेंगे
वरदाराम देवासी ( प्रदेश प्रवक्ता )
राजस्थान राज्य अधिकृत विक्रेता नियोजक संघ राज.
5 टिप्पणियाँ
Very nice its wi help full to people
जवाब देंहटाएंNice sir Ji
जवाब देंहटाएंNice sir ji
जवाब देंहटाएंisamalapunavasa58173@gmail..com
जवाब देंहटाएंisamalapunavasa58173@gmail..comic
जवाब देंहटाएं