Ticker

6/recent/ticker-posts

उपभोक्ता किसी भी उचित मूल्य की दुकान से ले सकेंगे रासन सामग्री

उपभोक्ता किसी भी उचित मूल्य की दुकान से ले सकेंगे रासन सामग्री


जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान 


खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा प्रोटेबिलिटी की सुविधा पुनः चालू कर दी गई है जिसमे खाद सुरक्षा के पात्र परिवार अब अपनी मनचाही राशन की दुकान से खाद सामग्री ले सकेंगे प्रोटेबिलिटी की सुविधा को पुनः चालू करने का उद्देश्य है कि उपभोक्ता यदि मजदूरी कारोबार शिक्षा अथवा अन्य किसी भी पारिवारिक कारण से अपने मूल निवास स्थान के बजाय जिले में अन्यत्र रहते है तो उपभोक्ता किसी भी मनचाही रासन की दुकानों से खाद सामग्री पयार्प्त कर सकेंगे 

 

प्रोटेबिलिटी की सुविधा मार्च माह से बंध कर दी गई थी जिस कारण कई उपभोक्ता रासन सामग्री से वंचित रहते थे जिस कारण विभाग के द्वारा प्रोटेबिलिटी को पुनः चालू कर दिया है अब उपभोक्ता अपनी रासन सामग्री किसी भी दुकान से प्राप्त कर सकेंगे 

वरदाराम देवासी ( प्रदेश प्रवक्ता )

राजस्थान राज्य अधिकृत विक्रेता नियोजक संघ राज.

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ