सेरना मे आग से हजारों का घरेलु सामान जल कर राख।
मोदरान न्यूज ।
जगमालसिंह राजपुरोहित
। निकटवर्ती गांव सेरना में इटवाई नाडी के पास के रहवासी झोंपड़े में आग लगने से घरेलू सामान जल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदिया पत्नी बाबूसिंह राव के रहवासी घर में अचानक आग लग गई।
आपको ज्ञात रहे कि महिला के पति की मौत काफी वर्ष पूर्व हो चुकी है और वह सब्जी बेचकर अपना घर चला रही थी।
आग लगने से उसके झोंपड़े में रखी सब्जियां, करीब 20 हजार रुपए नकदी, दो हाथ लारी और एक मोपेड़, मोबाइल फोन समेत घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया।
सूचना पर मोदरान चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और इस दौरान ग्रामीणों और भामाशाह के सहयोग से पानी के टैंकर मंगवाए गए। मोदरान चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार बिश्नोई, कांस्टेबल राकेश पुनिया कांस्टेबल गिरधारी लाल समेत कई जन मौके पर पहुंचे और आग बुझाई हालांकि उससे पहले महिला के घरेलू सामान जल चुका था।
इधर मौके पर सरपंच पती देवेंद्र सिंह जैतावत व हल्का पटवारी केवाराम देवासी मौके पर पहुंचे और मौका फर्द बनाई।
इस दौरान जोधाराम देवासी मोदरान फिरोज खान, शेरु खान, मांगु सिंह व भंवरसिंह जैतावत समेत कई अन्य ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ