विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
ग्रामीण युवा मंडल के सदस्यों ने बालविवाह रोकथाम एवं जागरूकता के लिए ली शपथ
नरता/भीनमाल/जालोर
*08 मई 2019*
युवा का
र्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायतशाषी संगठन नेहरू युवा केन्द्र जालौर के निर्देशानुसार भीनमाल ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भरत कुमार भाटी के सानिध्य में ग्रामीण युवा मंडल कुशलापुरा- नरता के युवाओं ने बुधवार को बाल विवाह- एक अभिशाप विषय पर बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते अध्यापक घमण्डाराम देवासी ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक कुरीति है, बाल विवाह करना दंडनीय अपराध भी है एवं इसके लिए युवाओं को शपथ भी दिलवाई ।
व्याख्याता फौजाराम सिद्धावत ने बताया कि बालविवाह की रोकथाम के लिए लोगों में सकारात्मक सोच विकसित करना बहुत आवश्यक है एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भरत भाटी ने बाल विवाह के खिलाफ हर युवा को एक योद्धा एवं सक्रिय कार्यकर्ता की तरह तैयार होकर इस सामाजिक कुरीति को मिटाने की अपील की एवं कहा कि अगर कई बालविवाह हो रहा हो तो सम्बन्धित अभिभावकों से समझाइश करके बालविवाह को रोकने का प्रयास करे तथा बाल विवाह अधिनियम व नौबत बाजा अभियान की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह करने व उसमें सहयोग करवाने वाले दोनों को सजा व जुर्माने का प्रावधान है । इस मौके पर मंडल सदस्य बीजाराम, महेंद्रकुमार, किरणकुमार, जीताराम, वालाराम, चन्दाकुमारी, निरमाकुमारी, लता धरि, निका कुमारी, अनिताकुमारी, पूजाकुमारी, ममताकुमारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ