Ticker

6/recent/ticker-posts

जल यात्रा के साथ रोकडिया हनुमानजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आगाज,*

*जल यात्रा के साथ रोकडिया हनुमानजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आगाज,*


मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट के अनुसार 

मोदरान न्यूज 

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्थित रोकडीया हनुमानजी के नव निर्मित मंदिर की  प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज जल यात्रा के साथ प्रतिष्ठा  महोत्सव का आगाज किया गया ।

तीन दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर श्री रोकडिया हनुमान जी मंदिर को विशेष तौर से रंग बिरगी रोशनी व फुल मालाओ से सजाया जा रहा है ।

आज सुबह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ किया गया वहीं शुक्रवार को भव्य भजन संध्या व जागरण में  गायक कलाकार आशा वैष्णव एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और शनिवार को अभीजीत मुहर्त मे नव निर्मित नवीन मंदिर में   श्री  रोकडिया हनुमानजी की प्रतिमा को  विराजमान किए जाएंगे  इसको लेकर समस्त ग्राम वासियों व स्टेशनवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है वही जल यात्रा के दौरान छोटी छोटी बालीकाओ को जल क्लश के साथ डिजे व ढोल नगारों के साथ मुख्य बाजार,  सुरजन मार्केट, शिव मंदिर शिववाडी  आशापुरी मार्ग, होते हुए रोकडिया हनुमानजी मंदिर पहुची ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ