Ticker

6/recent/ticker-posts

पोस्टमैन जितेंद्रसिंह राव के हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

पोस्टमैन जितेंद्रसिंह  राव के हत्या का पुलिस ने  किया खुलासा




बागोड़ा / जालोर!




जालोर जिले के  बागोड़ा उपखंड के धुम्बडिया में हुई पोस्टमैन जितेंद्र राव के हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए उक्त मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।

 पुलिस के  अनुसार उक्त मामला कार लूटने  के दौरान हाथापाई के दौरान गोली मारने से मौत होने का  मामला सामने आया है । जिसमे राज्य स्तरीय अपराधी शामिल होना सामने आया है। 


पुलिस के  अनुसार एटीएम लूटने , लुट , डकैती के इरादे से गेग स्टार हरियाणा निवासी बजरग पुत्र रामफल प्रजापत व शुभम उसके साथी भालनी निवासी पिता पुत्र श्री राम व किशनाराम विश्नोई के पास सांचौर क्षेत्र में गए थे । 

इसी दौरान कई स्थानों पर | वारदाते करते हुए धुम्बडिया पहुचने पर कार लूटने के इरादे से कार को ले जाने का प्रयास करने लगे ।

इस दौरान जितेंद्र सिंह राव के  कार के पास आकर उनसे हाथापाई हुई । 

इस दौरान गैगस्टार बजरंग की ओर सभी के पकड़े जाने से डर से जितेन्द्रसिंह राव की गोली मारकर हत्या कर दी । इस मामले में भी अभी तक भालनी निवासी पिता पुत्र को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया है व अभी तक मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ