सैरना मे युवक ने पेड पर फंदा लगाकर दी जान
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान /जालोर
रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान पुलिस चौकी के सैरना गांव मे बुधवार को शाम एक युवक ने गाव से 8किलोमिटर दुर एक तालाब के पास पेड पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली है
पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमसिंह राठौड़ ने बताया कि सैरना गांव के मुकेश कुमार पुत्र जेपाराम मेघवाल (25)ने पेड पर फंदा लगाकर जान दे दी युवक मुकेश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नही होने की वजह से दवाईया चल रही थी कल अचानक बिना किसी कारण बताये घर से बाहर पेड पर फांसी का फंदा लगा कर जान दे दी!
जिसकी जानकारी बुधवार को राहगिरो ने परिजनों व पुलिस को दी ! जिस पर मोदरान पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर मौका मुआयना कर शव को मोदरान के आदर्श राजकिय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी मे रखवाया !
इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया!
0 टिप्पणियाँ