मोदरान में संदिग्ध हालात में युवक की हत्या, हत्यारों की तलाश जारी, आज हुआ भीनमाल सी एस सी में पोस्टमार्टम
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार युवक नोपाराम पुत्र जोगाराम मेघवाल निवासी सैरना गांव का बताया गया है और उस क्योंकि प्रथम सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है और पुलिस हत्यारें की जांच कर रही है।
आपको ज्ञात रहे कि मोदरान क्षेत्र में पहले पुलिस थाना था उसको वर्तमान में पुलिस चौकी बना कर पुलिस थाने को रामसीन स्थानांतरण करने के बाद क्षैत्र फिर से क्षैत्र में क्राइम व चोरियों का ग्राफ बढ़ते जा रहा है।ग्रामीणों ने मोदरान में पुलिस चौकी को फीर से थाने मे कन्मोन्त कर चालू करवाने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भी दिए।लेकिन आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे क्षैत्र मे आये दिन क्राइम का बढ रहा है।इस हत्या प्रकरण में मृतक की बॉडी सीएससी भीनमाल पोस्टमार्टम के लिए लाई गई जहां से पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दी।
सैरना मेघवाल हत्या प्रकरण आज हुआ सीएससी भीनमाल में पोस्टमार्टम
यह था मामला-
पुलिस थाना रामसीन में हुआ हत्या का मामला दर्ज दिनांक 27 फरवरी गुरुवार को मृतक के भाई टीकमाराम पुत्र जोगाराम जाति मेघवाल निवासी सैरना ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि दिनांक 27 फरवरी को मैं केशर दान चारण निवासी सैरना के वहा से आ रहा था तब लगभग दिन में 2 बजे थे जब मैं सैरना गांव के आखरिये से से गुजर रहा था तब मैंने मांगू सिंह पुत्र जव सिंह राठौड़ निवासी सेरणा को मेरे भाई नोपा राम को लाठी से पीटते हुए देखा तो मैं भागकर वहां गया तब तक मांगू सिंह भाग चुका था मैं गया तब तक मेरे भाई की मौत हो चुकी थी फिर मैंने हिम्मत करके केशर दान चारण पूर्व सरपंच सैरना को फोन किया तथा बताया कि मेरे भाई की मौत हो चुकी है इसके बाद मैंने लोगों को चिल्ला चिल्ला कर बुलाया और मैं बेहोश हो गया।
मृतक के भाई ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि मेरे भाई रूपा राम की पत्नी भंवरी देवी के साथ लगभग 2 माह पूर्व मांगू सिंह पुत्र श्री जव सिंह राठौर निवासी सेरना ने रास्ते पर चलते हुए ओरना खींचा तथा छेड़छाड़ की और जाति शब्दों से अपमानित किया गया यह बात मेरे भाई की पत्नी गवरी देवी ने अपने पति रूपा राम को बताई तब नौपा राम और अंजा राम पुत्र परखा राम मेघवाल सैरना दोनों मिलकर मांगू सिंह पुत्र जव सिंह के घर पर गए ।
तब मांगू सिंह घर पर मिला तो उसको इस बारे में शिकायत की तो उल्टा उसने मेरे साथ झगड़ा किया तथा मुझे व नोपाराम को जान से मारने की धमकी दी तथा जाति शब्दों से अपमानित किया उसके बाद मुझे होश आने पर नरपत दान पुत्र विजय दान चारण निवासी सेरना ने बताया कि आज मुझे नोपा राम तेरा भाई लगभग 1:00 बजे मिला था और वह कह रहा था कि आज मेरे साथ मांगू सिंह पुत्र जबर सिंह राठौर निवासी सेरना के साथ माथा-फ़ौडी हुई है तथा वह मुझे मारने की धमकी दी है उसके बाद नरपत दान चारण वहां से चला गया मैं मेरे भाई की मौत के कारण सदमे में था।
इस कारण रिपोर्ट में देरी हुई है मृतक के भाई ने रिपोर्ट में साफ लिखा है कि रिपोर्ट दर्ज करने की देरी में मुख्य कारण अपराधी मांगू सिंह पुत्र जबर सिंह राठौड़ निवासी सैरना का बता रहे हैं
पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कर धारा 354,341,302,333 भारतीय दंड संहिता एवं धारा 3(1) आर डब्लू ,3(2) एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले में पुलिस जांच शुरू की।


0 टिप्पणियाँ