Saturday, March 7, 2020
पिंक मॉडल विद्यालय ने वार्षिक उत्सव धूमधाम मनाया
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान । स्थानीय पिंक मॉडल स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि गिरधारीसिंह राजपुरोहित सरपंच मोदरान, विशिष्ट अतिथि गिरधारी लाल सोढा, संस्था प्रधान हनुमानाराम विश्नोई, आदर्श राउमा विद्यालय के प्रधानाचार्य किशनाराम विश्नोई वही मुख्य अतिथि गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मंच पर अपने आप को खड़ा करने से हौंसला बना रहता है। स्कूल के प्रधानाचार्य हनुमानाराम विश्नोई ने कहा कि पढ़ाई के साथ स्कूल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। ठंडो रे ठंडो गीत ने दिलायी पहाड़ की याद वार्षिकोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जिस देश में गंगा व रंगीलो मारा देश गीत की प्रस्तुति देकर ने दर्शकों का मनमोह लिया।
इसके साथ ही बच्चों ने बाल शोषण, ट्यूशन पढ़ा रहे स्कूली टीचर पर नाटक किया। जिसमें बताया गयी कि ट्यूशन पढ़ाने से बच्चा स्कूल में हो रही पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है। जिससे आगे चलकर सफल नहीं हो पता है। देश भक्ति से गूंजा पांडाल
स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से देश भक्ति गीत गाया गया। देश भक्त गीत गाते पांडाल में बैठे दर्शकों ने बच्चों का स्वागत अलग तरीके से किया। इस दौरान मार्मिक देश भक्ति गीत से दर्शक भावुक हो गये। देश भक्ति के गीत में प्रस्तुति दे रहे इस अवसर पर विद्यालय में






0 टिप्पणियाँ