RAIPUR: चाइल्ड प्रोनोग्राफी के 2 और मामले राजधानी में दर्ज,मोबाइल धारकों पर IT एक्ट के तहत कार्यवाही

रायपुर, 12 मार्च 2020। राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना पुलिस ने 2 मोबाइल धारकों के खिलाफ 67 IT एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है।
आपको बता दे कि 2 दिन पूर्व ही रायपुर के सिविल लाइन व गंज थाना में अज्ञात मोबाइल धारको के खिलाफ 67 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। NCRB राष्ट्रीय निगरानी संस्था नई दिल्ली द्वारा 84 मोबाइल नंबरो से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर साइट पर अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने की शिकायत की गयी थी जिसके बाद सायबर सेल द्वारा जांच में उक्त मामले सही पाए जाने पर रायपुर सिविल लाइन थाना में जीरो पर FIR कायम कर संबंधित जिले को आगे की विवेचना के लिए फ़ाइल भेजी गई है।
रायपुर सहित दुर्ग में 2,बिलासपुर में 1 व धमतरी में 1 मामले में FIR दर्ज किया गया है। साथ ही 2 दिन पूर्व रायपुर के गंज थाना में भी होटल सिमरन प्राइड के कर्मचारी पर सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो को अपलोड कर शेयर करने के जुर्म में अपराध दर्ज किया गया है।




0 टिप्पणियाँ