Ticker

6/recent/ticker-posts

जन्मदिन की बधाई के लिए आप सबका शुक्रिया ! आभार !

जन्मदिन की बधाई के लिए आप सबका शुक्रिया ! आभार !

20 मार्च 2020 को आज जन्मदिन के अवसर पर आप सभी मित्रों, स्नेहीजनों, बड़ो का स्नेह आशीष, दुलार और अपनापन से ओत-प्रोत शुभकामनाएं, बधाई सन्देश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए है | मै बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ और आशा करता हू कि आपका इसी तरह स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा |

खास तौर पर आपके लिए हमारी तरफ से धन्यवाद की ये पंक्तियाँ भी कुबूल कीजिए  |

बहुत आभार आप सभी का


जिनसे मिलता है सही मार्गदर्शन,
न देखा कभी न मिलन हुआ आपसे
फिर भी मिला हमे बहुत अपनापन,
फेसबुक और वाट्सअप के भी हम आभारी
जो बने हमारे मिलन का माध्यम,
हम उम्र, मित्र, स्नेहीजन और अग्रज
मेरे जन्मदिन पर आपने जो,
स्नेहाशीष की कर दी बारिश
भिगो दिया रोम-रोम और अंतर्मन,
ऐसे सभी महानुभावो का
आभार बहुत और अभिनन्दन !


अंत में दिल से ये और चार लाइन

एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों
यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया
सौ बार शुक्रिया और सौ बार शुक्रिया  !!
मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजने पर आपका बहुत.बहुत धन्यवाद।
निश्चित रूप से आपकी शुभकामनाऐं मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने
के साथ ही जीवन भर मे उपयोगी साबित होगी !
आपसभी का अपना ----- 
जगमालसिंह राजपुरोहित जयसिंह जी राजपुरोहित
 स्वतंत्र पत्रकार
 मोदरान जालोर
8080033200 
8082511808  

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ