उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी हुई जालोर से रवाना, 1200 श्रमिक हुए रवाना
- राज्य सरकार द्वारा वहन की गई रेल टिकट की राशि
- प्रवासी श्रमिकों के चेहरों पर दिखी घर जाने की खुशी
Jsmodran @ जालोर
जालोर से उत्तरप्रदेश के श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी बुधवार को कासगंज, बरेली, गोंडा एवं गोरखपुर के आस-पास के लगभग 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर रवाना हुई। राज्य सरकार द्वारा इन श्रमिकों का किराया वहन किया गया है। जिला प्रशासन जालोर द्वारा निःशुल्क भोजन, बिस्किट, पानी एवं अल्पाहार के पैकेट्स प्रदान किये गये। श्रमिकों के लिए विशेष रेलगाड़ी की रवानगी के समय जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक उपस्थित रहे।

जालोर के रेल्वे स्टेशन पर जालोर तथा आस-पास के विभिन्न जिलों में मजदूरी कर रहे प्रवासी मजदूरों में लॉक डाउन के पश्चात् घर वापसी को लेकर विशेष उत्साह एवं प्रसन्नता नजर आई। रेल्वे स्टेशन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह, जालोर उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा के निर्देशन में पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा स्क्रीनिंग, दस्तावेज जांच, अल्पहार वितरण सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सजगता से कार्य को अंजाम दिया गया।

रेल्वे स्टेशन पर स्थापित काउंटर नम्बर 1 पर कासंगज, हाथरस, एटा व अलीगढ़, काउंटर नम्बर 2 पर बरेली, बदायूं, पीलीभीत व शाहजहांपुरा, काउंटर नम्बर 3 पर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच तथा काउंटर नम्बर 4 पर गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया व कुशीनगर के पंजीकृत यात्रियों की दस्तावेज जांच की गई वहीं इनका पूर्व में स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
जालोर में मानपुरा कॉलोनी में कांच का काम करने वाले नदीम खां ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था को प्रशंसनीय बताते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। गोरखपुर निवासी अनूप यादव ने लॉक डाउन के बाद मजदूरी बंद होने पर घर वापसी पर खुशी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा भोजन, अल्पाहार व जल व्यवस्था की तारीफ की, वहीं बलिया निवासी नमोनारायण तथा भैगारी देवरिया निवासी अशोक बर्नवाल ने भी जिला प्रशासन द्वारा भोजन, बिस्किट, पानी तथा अल्पाहार व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की।

जालोर रेल्वे स्टेशन पर बड़ी संख्या में मजदूर अपने गांव जाने के सपने सच होते देख खुश नजर आये। स्टेशन पर मेडिकल टीम द्वारा यात्रियों की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पुलिस की माकूल व्यवस्था के साथ यात्रियों के उनके निर्धारित कोच में बैठाया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार मादाराम मीणा, थानाधिकारी बाघसिंह, समाजसेवी नरेन्द्र बालू अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित रेल्वे प्रबंधन स्टाफ उपस्थित था।
0 टिप्पणियाँ