Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के एवज में 50 रुपया वसूलने का आरोप

    
गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के एवज में 50 रुपया वसूलने का आरोप
टीका का पैसा नहीं देने पर ऐएनम खाली डिस्पोजल की सुई लगाकर गर्भवती महिलाओं को कर रही थी वापस गांव की गर्भवती महिलाएं रोशनी, जानकी ,संजू, अंशिका आदि ने ऐनम पर लगाया है आरोप जिसका लिखित शिकायत जिलाधिकारी व सी एम ओ महराजगंज एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी रतनपुर को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है
सुनील शर्मा
मोदरान न्यूज सर्विस रतनपुर महराजगंज।

 एक तरफ जहां सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चला कर गर्भवती महिलाओं को निशुल्क दवा, चेकअप व टीकाकरण का प्रबन्ध कर रही है। जिसके लिए गांव व शहरों में एएनएम व आशा की तैनाती की गई है तथा आदेशित किया गया है कि वह घर-घर जाकर समय-समय पर गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखें तथा निशुल्क उन्हें दवा व टीका मुहैया करावें।
 सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नौतनवां तहसील क्षेत्र के रतनपुर सीएचसी में आशा पद पर कार्यरत विंदु देवी ने एएनएम पर गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के नाम पर 50 रूपए की अवैध वसूली करने का आरोप लगाई है।
बिन्दु देवी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गए तहरीर में लिखा है कि एएनएम द्वारा बिना आशा को सूचना दिए आरआई का टीका लगाया जा रहा था। उस वक्त बिन्दु देवी बाहर से आए लोगों का विजिट करके वापस लौट रही थी तभी नजर एएनएम पर पड़ी वहां जाकर जानकारी लेने पर पता चला कि टीकाकरण हो रहा है जिसपर आशा बिन्दु देवी
गांव में जाकर गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने के लिए सेंटर पर भेजी। पुनः सेंटर पे पहुंचने पर पता चला कि एएनएम शकुंतला मौर्या प्रत्येक महिलाओं से पचास पचास रूपए टीका के लिए मांग रही थी। जब नजर डिस्पोजल पर पड़ी तो पता चला कि एएनएम पैसा न देने पर खाली सुई
गर्भवती महिलाओं को लगा रही थी। तथा इसका विरोध करने पर शकुंतला मौर्या पूरी तरह से आग बबूला हो गई। आशा बिन्दु देवी ने बताया कि एएनएम शकुंतला मौर्या का पहले से ही तमाम शिकायतें थीं जिसका कई बार मौखिक रूप में उच्च अधिकारीयों को शिकायत कर चुकी हूं लेकिन ऐनम का पकड़ उपर तक होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है ।
इस संदर्भ में सीएमओ महराजगंज डॉक्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायती पत्र हमें भेजें फिर जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ