भीनमाल में आंखों में मिर्ची डालकर लूटने के मामले का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
पुलिस ने भीनमाल में 11 अगस्त को आंखों में मिर्ची डालकर लूटने की घटना का पर्दाफाश कर दो को गिरफ्तार किया व एक जने को संरक्षण में लिया है। पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के अनुसार 11 अगस्त को दिन में श्रीमाल नगर , कस्बा भीनमाल में एक युवक के अपनी मोटर साईकिल पर चलने के दौरान मुंह स्कार्प से ढककर तीन अज्ञात मोटर साईकिल युवकों द्वारा आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर युवक के पास रखे रूपयों के बैग को लूटकर ले जाने की वारदात पर मुकदमा संख्या 340/20 धारा 341 , 392/34 पुलिस थाना भीनमाल में दर्ज कराया था। वारदात को ट्रेस आउट करने एवं लुटेरों को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने के लिए सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालौर व शंकरलाल पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में थाना प्रभारी शेराराम उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा लूट की वारदात को ट्रेस आउट करने में निम्न प्रयास किये गये। जिला जालौर में आंखों में मिर्च डालकर लूटी की वारदात को अंजाम देने वाले गत पांच वर्षों में चालान सुदा अपराधियों की सूची तैयार की गई । उसके बाद कस्बा भीनमाल व घटनास्थल के आस पास के क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर जाकर सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये । घटनास्थल पर जाकर घटनास्थल से बीटीएस डाटा ( टॉवर डाटा ) डम्प कर टॉवर आईडीयां प्राप्त की गई । सादे वस्त्रों में कस्बा भीनमाल में विभिन्न स्थानों सीसीटीवी फुटेज में आये फोटों के आधार पर मुस्तबा शख्सान पर सतत निगरानी रखी गई । टॉल नाकों पर व हाईवे रोड के आसपास एवं पेट्रोल पम्पों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटैज चैक किये गये । – प्रकरण के परिवादी दुर्जनसिंह की दुकान पर एवं आसपास की दुकानों में पूर्व में काम करने वाले लोगों एवं हाल ही में कार्य छोड़कर जाने वाले लोगों के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उक्त लोगों की गतिविधियों पर सतत निगरानी शुरू की गई । पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज , मामूरा मुखबीर , तकनीकी सहायता एवं सतत गश्त एवं सघन निगरानी करने पर संदिग्ध युनिस खान व रोहित कुमार व एक विधि से संघर्षरत किशोर की गतिविधियां संदिग्ध पाई जाने पर पूछताछ की गई तो उक्त तीनों ने लूट की वारदात करना स्वीकार किया गया । जिस पर दोनों आरोपी युनिस खान (21) पुत्र पीरबक्श खान कोटवाल निवासी रावों का वास , गुंदरिया मौहल्ला गली , कस्बा भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर व रोहित कुमार (19) पुत्र पारसमल सरगरा निवासी रामदेव कॉलोनी , गुंदरिया मौहल्ला , कस्बा भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर को बापर्दा गिरफ्तार कर विधि से संघर्षरत किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया । उक्त तीनों से प्रकरण में गहनता से पूछताछ जारी हैं । तरीका वारदात – गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया कि तीनों मित्र एक साथ मिलकर प्लान बनाकर मोटर साईकिल पर अकेले जा रहे व्यक्ति / युवक का पीछा कर अपनी मोटर साईकिल से उसको ऑवर टेक कर मोटर साईकिल को धीरे कर व्यक्ति / युवक की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल कर लूट करना ।

0 टिप्पणियाँ