मोदरान के आयुर्वेदि औषधालय में निशुल्क काढा पिलाया जा रहा है
19 मार्च तक काढ़ा पिलाया जाएगा
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
स्थानीय आयुर्वेदि औषधाल में क्षैत्र में लगने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एवम् राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन के छात्र छात्राओं को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आरोग्यर्वधक काढा पिलाया जा रहा है इस अवसर पर स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश विश्नोई,मेल नर्स कमाउंडर चम्पालाल सोलंकी, कमल किशोर लेखाकार, एएनएम उमा पी, अर्चना, जीएनएम परिचालक हंजाराम, वार्ड बॉय कपुराराम, सुपरवाइजर राम रतन व अध्यापक अमराराम, रामरतन कुपावत, धर्मेंद्र मीणा, रमेश जीनगर,आदी की सहायता से पहले दिन 350 लोगों को काढा बनाकर पिलाया गया।
आयुर्वेदिक औषधालय के प्रभारी वरिष्ठ कम्पाउडर जग्गु गणावा ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय आयुर्वेद औषधालय व चिकित्सालयों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए निःशुल्क आयुर्वेदीय काढ़ा पिलाया जा रहा हैं । इस को लेकर आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक व राज्य सरकार एवं आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित आरोग्यवर्धक काढ़ा पिलाने का अभियान 15 से 19 मार्च तक चलाया जा रहा हैं जिसके तहत जालोर जिले के मोदरान गांव में आयुर्वेदिक औषधालय में कई लोगों को काढ़ा पिलाकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया ।
अगले पांच दिवस 19 मार्च तक निःशुल्क काढ़ा वितरण जारी रहेगा । उन्होंने जिले के नागरिकों से निकटवर्ती आयुर्वेद औषधालय में जाकर निःशुल्क काढ़ा पीने तथा अभियान का अधिकाधिक लाभ उठाते हुए इसे सफल बनाने का आग्रह किया हैं ।
0 टिप्पणियाँ