Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान के सांसदों की रेल मंत्री वैष्णव के साथ बैठक में रेलवे संबंधी समस्याओं का जल्द हो निस्तारण मोदरान , भीनमाल व रानीवाड़ा रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाने की मांग

राजस्थान के सांसदों की रेल मंत्री वैष्णव के साथ बैठक
रेलवे संबंधी समस्याओं का जल्द हो निस्तारण

नई दिल्ली, 2 अगस्त, 2021 सोमवार।
सोमवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में राजस्थान के सांसदों की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के सांसदों ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे संबंधी मांगों एवं समस्याओं से रेलवे मंत्री को अवगत करवाया।
जालोर-सिरोही क्षेत्रीय सांसद देवजी एम. पटेल ने दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने, गांधीधाम से दिल्ली वाया जालोर समदड़ी-भीलडी रेलवे खंड पर ट्रेन प्रारंभ करने, बाडमेर यश्वंतपुर एसी एक्सप्रेस 14805/14806 को सप्ताह मे सातों दिन चलाने, रेलवे स्टेशनों आधारभूत अवसंरचना विकसित करने, आरओबी निर्माण करने सहित विभिन्न समस्याओं से रेल मंत्री को अवगत करवाया।
जालोर जिले का दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से रेल संपर्क - सांसद पटेल ने बताया कि जालौर-सिरोही के लगभग सात लाख लोग द़िक्षण भारत के विभिन्न शहरो में रहते है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर, जैसलमेर, पाली, जोधपुर जिले के लाखों लोग निवास करते है तथा अपने व्यवसाय के सिलसिले में इन लोगों का बैगलुरू, चेन्नई, दावनगिरि, कोयम्बटुर, हुबली, ईरोड, हैदराबाद आना-जाना रहता है। परन्तु इन प्रवासियों के लिए सीधी रेल सेवा नही होनंे से अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए वर्तमान में जालोर को सीधी रेल सेवा से जोड़ा जाएं। बेंगलोरु से जोधपुर वाया समदडी भीलडी, हैदराबाद से जोधपुर वाया समदडी भीलडी, कोयम्बटुर से जोधपुर वाया समदडी भीलडी एवं चेन्नई से जोधपुर वाया समदडी भीलडी।
गॉधीधाम से दिल्ली वाया जालोर (समदडी-भीलडी) नई ट्रेन प्रारंभ की जाए - सांसद देवजी पटेल ने बताया कि जालोर के लोगों को ब्रॉडगेज आमन परिवर्तन के करीब दस साल बीत जाने के बाद भी जालोर से दिल्ली व जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा नही है। जबकि इस खंड पर संचालित गाड़ियों का बीकानेर-जोधपुर-बाडमेर तक ही संचालन किया जा रहा है। यहां के लोगांे को जयपुर के लिए लगभग 200 कि0मी0 की दूरी सफर कर जोधपुर ट्रेन पकडने जाना पडता है। सांचोर, रानीवाडा, भीनमाल, मोदरान, जालोर के लोगों के लिए दिल्ली (लगभग 800 कि0मी0) तक का सफर प्राइवेट बसों मे करना पडता है। इन बसों का सफर काफी महंगा और विशेष कर बच्चों और महिलाओं के लिए बहुत ही कष्टदायक होता है। अतः गॉधीधाम से दिल्ली वाया जालोर समदडी-भीलडी रेल खंड पर नई ट्रेन प्रारंभ की जाए।
बाडमेर-यष्वंतपुर एसी एक्सप्रेस 14805/14806 को सप्ताह मे सातों दिन चलाया जाए - सांसद पटेल ने बताया कि बाडमेर-यश्वंतपुर एसी एक्सप्रेस 14805/14806 जो सप्ताह में एक दिन चलती है, इसके फेरे बढाये जाये, ताकि दक्षिण भारत के प्रवासियों को इसका लाभ मिल सकें। इस ट्रेन में समान्य श्रेणी के भी डिब्बे जोडे जाए। दक्षिण भारत में जालोर, बाडमेर जिले के प्रवासी लाखों की संख्या में रहते हैं तथा उनका अपनी मातृभूमि के गांव से आना-जाना लगातार बना रहता हैं।
मुख्य रेलवे स्टेशनों आधारभूत अवसंरचना विकसित की जाए - सांसद देवजी पटेल ने उतर पश्चिम रेलवे कें अंतर्गत समदडी-भीलडी रेल लाइन का आवाम परिवर्तन मीटर गेज से ब्रोडगेज कार्य 14 अक्टुबर 2010 को पुरा हो गया था। 10 वर्षो से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इस रेलवे खंड के स्टेशनों पर यात्री सुविधा का नितांत अभाव है। 

आदर्श स्टेशन बनाने की मांग

मोदरान, भीनमाल, रानीवाड़ा रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन घोषित कर इन स्टेशनों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। 
जालोर आदर्श स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग का राजस्थानी शैली के साथ पुर्नविकास किया जाये वर्तमान बिल्डिंग   मीटर गेज के समय बनी हुई है और जर्जर अवस्था में है।
 जालोर, मोदरान, भीनमाल, रानीवाड़ा स्टेशनों पर पेयजल, खानपान, शेड, डिस्पले बोर्ड, महिलाओं के लिए अलग शौचालय निर्माण, पार्सल प्रणाली, वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष जैसी अवसंरचना विकसित की जाए।
आरओबी का निर्माण जल्द पूर्ण हो - सांसद देवजी पटेल रेल मंत्री को बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के समदड़ी-भीलड़ी खंड पर स्वीकृत आरओबी का शीघ्र निर्माण पूर्ण करवाया जायें। उन्होंने बताया कि जालोर जिले में जहां आरओबी या आरयूबी पर वर्षात के पानी की निकासी नहीं हो रही है वहां शेड का निर्माण करवाया जायें ताकि लोगों आवागमन में परेशानी नहीं हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ