Ticker

6/recent/ticker-posts

नॉर्मल डिलीवरी की चाह में दो हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर, गर्भवती महिला पहुंची करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल, डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी


नॉर्मल डिलीवरी की चाह में दो हजार किलोमीटर की दूरी तय कर, गर्भवती महिला पहुंची करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल, डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी

September 22, 2022

करोटी, सिरोही (राजस्थान) । 

सिरोही जिले के करोटी ग्राम मे स्थित

 श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते 24 घंटे हॉस्पिटल में मरीजों का आना जाना लगा रहता है। 
डॉक्टर एस एस भाटी अब तक 1 लाख से ज्यादा नॉर्मल डिलीवरी करवा चुके है। इनका नाम कई नेशनल रिकॉर्ड बुक व वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज है।

कुछ गर्भवती महिलाएं तो समय और सीमा को लांघ कर सिर्फ नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए कोसों दूर से पहुंच रही है।

ऐसा ही एक वाकिया हुआ जब  ज्योति देवी पत्नी लक्ष्मण कुमार माली निवासी बालदा वेलांगरी (सिरोही) हाल निवासी तमिलनाडु नॉर्मल डिलीवरी की चाह में 2023 किलोमीटर की दूरी तय कर करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंची।

जहां डॉ एसएस भाटी ने बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत पहुंचाई।

परिजनों ने भगवान की संज्ञा देकर डॉ एसएस भाटी का कोटि-कोटि अभिनंदन किया।
नॉर्मल डिलीवरी की चाह में गर्भवती महिलाए बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर पाली जालोर उदयपुर व दूसरे राज्यों से भी श्री रामदेव हॉस्पिटल करोटी पहुंच रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ