Ticker

6/recent/ticker-posts

OMG : ये क्या! यहाँ लड़की जवान होते ही अपने ही पिता से करनी पड़ती है शादी , जानिए वजह?

OMG : ये क्या! यहाँ लड़की जवान होते ही अपने ही पिता से करनी पड़ती है शादी , जानिए वजह?


 एक पिता पहले अपनी बेटी को बचपन से पालता है, फिर उस बेटी को जवान होते ही अपनी दुल्हन बना लेता है।

: ये दुनिया इतनी रंगीन है, कि कभी-कभी कुछ ऐसी बातें सुनने और देखने को मिल जाती हैं, जिन पर हम विश्वास नहीं कर पाते हैं, लेकिन ये बातें सच हैं। दुनिया में कई रिवाज हैं, जिनका लोग पालन और पालन करते हैं।

कई ऐसी कुरीतियां भी हैं, जिनका लोग सालों से पालन कर रहे हैं और जो समाज को खोखला कर रहे हैं. ऐसी ही एक प्रथा को बांग्लादेश (Bangladesh) की मंडी जनजाति ने अपनाया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

बेटी से पिता ही करता है शादी

यह मंडी जनजाति का एक बहुत ही अजीबोगरीब रिवाज है। यहां एक पिता पहले अपनी बेटी का बचपन से पालन-पोषण करता है, फिर वह जवान होते ही उस बेटी को अपनी दुल्हन बना लेता है। मंडी जनजाति के पुरुष विधवाओं से युवा होने पर शादी करते हैं, फिर उनकी बेटियां उनसे शादी करेंगे.

सदियों से चली आ रही यह प्रथा

दरअसल, इस समुदाय में जब कोई पुरुष कम उम्र की विधवा से शादी करता है, तो उसकी सौतेली बेटी भी उसकी पत्नी बन जाती है। वह उन्हें बचपन से ही पिता कहती है, लेकिन जब जवान होती है, तो आदमी उसके पिता से उसका पति बन जाता है। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश की यह कुप्रथा आज से नहीं सदियों से चली आ रही है.

इस कुप्रथा के लिए पिता का सौतेला होना जरूरी है. जब एक विधवा से दूसरा मर्द शादी करता है, तो वह आगे चलकर उसकी पहली शादी से हुई बेटी के जवान होने पर उसे अपनी पत्नी बना लेता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ