मोदरान मे सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान। रामसीन पुलिस थानांतर्गत मोदरान चौकी क्षेत्र के श्री आशापुरी माताजी गौशाला के पास तीराहे मोड पर
एक निजी ट्रावेल्स की सायला से भीनमाल के बीच चलने वाली सुंधा ट्रावेल्स की बस व मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
बताया जा रहा हैं की मोटर साइकिल सवार के हैलमेंट पहना हुआ था लेकिन बस चालक ने मोड मे तेज गति से बस चलाते हुए बस ने टक्कर मार दिया जिससे मोटर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
सुत्रौ से मिली जानकारी के अनुसार
मृतक का नाम भीमाराम होसाजी घांसी निवासी देलवाडा का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया।
मृतक ने हैलमेंट भी पहन रखा था लेकिन बस का टॉयर ऊपर आ जाने से हैलमेंट भी किसी काम नही आया हैलमेंट के टुकडे होने के साथ साथ सिर के चिथड़े उड़ गये थे
0 टिप्पणियाँ