बांद्रा के बाद दादर एक्सप्रेस में भी एलएचबी रैक: 17 को भगत की कोठी से होगी रवाना, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

JALORE SIROHI Online
0
बांद्रा के बाद दादर एक्सप्रेस में भी एलएचबी रैक:17 को भगत की कोठी से होगी रवाना, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

 जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जोधपुर। जोधपुर-दादर-जोधपुर एक्सप्रेस और भगत की कोठी-दादर ट्रेन अब एलएचबी रैक से चलेगी। 
पुराने डिब्बे हट कर पूरी ट्रेन एलएचबी रैक से चलाई जाएगी। मुंबई जाने वाली बांद्रा टर्मिनस को रेलवे 3 माह पहले एलएचबी रैक में परिवर्तित कर चुका है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर से दादर एक्सप्रेस पूरी एलएचबी होगी।

1. गाड़ी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जोधपुर से दिनांक से 17.12.23 से एवं दादर से दिनांक 18.12.23 से एलएचबी कोच से संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा भगत की कोठी से दिनांक से 18.12.23 से एवं दादर से दिनांक 19.12.23 से एलएचबी कोच से संचालित होगी।

इन ट्रेनों में एलएचबी रैक के 01 सैकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड श्रेणी सहित कुल 19 डिब्बें होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)