मोदरान-नरपुरा नुन सड़क मार्ग पर अंडरब्रिज आरयुबी-72 का उद्घाटन

JALORE SIROHI Online
0
समदड़ी भीलडी रेल मार्ग के 11 ओवरब्रिज व अंडरपास का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल लोकपर्ण


 मोदरान-नरपुरा नुन सड़क मार्ग पर अंडरब्रिज आरयुबी-72 का उद्घाटन
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान

मोदरान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल को अनेक रेल परियोजनाओं को सौगात दी। प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रेलवे ओवर ब्रिज व अंडरपास वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जोधपुर मंडल के जिन 33 रेलवे ओवरब्रिज में अंडरपास का लोकार्पण किया गया। जिनमें समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग के कुल 11 रेलवे ओवरब्रिज, अंडरपास व एलएचएम शामिल हैं। लोकार्पण स्थलों पर सोमवार को
समारोह आयोजित किए गए जिसमें स्थानीय स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक व प्रतिभा सम्मान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके पश्चात प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम में जुड़कर परियोजनाओं की सौगात देने के माथ ही संबोधित किया। 
मोदरान रेलवे अंडरब्रिज पर आयोजित लोकार्पण समारोह मे जोधपुर मंडल के डीओ विक्रम सिंह सैनी ने बताया कि समदड़ी भीलड़ी ने रेलमार्ग पर विद्युतीकरण के साथ ही दोहरीकरण का कार्य भी बहुत जल्द होने के बाद यहां पर बहुत ज्यादा यात्री गाड़ियों का संचालन हो सकेगा उन्होंने ने रेलवे की कई महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डीओ विक्रम सिंह सैनी,  मोदरान सरपंच प्रतिनिधि छैलसिंह राठौड़, नुन सरपंच प्रतिनिधि हमीर सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद समिति सदस्य व भामाशाह शिवनाथ सिंह राजपुरोहित बासडा धनजी , मोदरान उप सरपंच मांगुसिंह राठौड़, ओमप्रकाश सिंह चम्पावत, मानाराम देवासी पंचायत समिति सदस्य, पांचाराम प्रजापत, जितेंद्रसिंह चारण पीईईओ राउमावि मोदरान,  पुनमचंद विश्नोई  प्रधानाचार्य राउप्रावि मोदरान रेलवे स्टेशन, महेंद्र सिंह राठौड़ अध्यापक, भवानी सिंह जे मोधरान, मालमसिंह राठौड़ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


समदड़ी-जालोर-भीलड़ी रेल मार्ग के इन ओवरब्रिज व अंडरपास का हुआ लोकार्पण

रेलवे एलएचएस संख्या 144, रामसन रेलवे स्टेशन क्षेत्र
रेलवे एलएचएस संख्या 126 व 127, जारी रेलवे स्टेशन क्षेत्र
रेलवे ओवरब्रिज संख्या 159, ओढवा रेलवे स्टेशन क्षेत्र
रेलवे एलएचएस संख्या 67 बाकरा रोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र
रेलवे अंडरपास संख्या 28, बालवाड़ा रेलवे स्टेशन क्षेत्र
रेलवे एलएचएस संख्या 72, मोदरान रेलवे स्टेशन क्षेत्र
 रेलवे एलए‌चएस संख्या 70, मोदरान रेलवे स्टेशन क्षेत्र
रेलवे अंडरपास संख्या 80, भीमपुरा व 86,लेदरमेर रेलवे स्टेशन क्षेत्र
 रेलवे अंडरपास संख्या 10, राखी रेलवे स्टेशन क्षेत्र

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)