प्रवासियो ने समदड़ी जालोर भीलडी रेलमार्ग पर यात्री ट्रेन चलाने के लिए सांसद को दिया ज्ञापन

JALORE SIROHI Online
0
प्रवासियो ने समदड़ी जालोर भीलडी रेलमार्ग पर यात्री ट्रेन चलाने के लिएसांसद को दिया ज्ञापन

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
 
मोदरान। आंध्र प्रदेश के शहर ओंगोल स्थित लोकसभा सासंद मागुंटा श्री निवासलु  रेड्डी के ऑफिस में राजस्थान रेल संघर्ष समिति, राजस्थानी प्रवासी युवा मंडल के सचिव जालम सिंह राठौड़ , उपाध्यक्ष कल्याण सिंह राजपुरोहित सहीत अन्य सदस्यों ने सांसद से मुलाकात कर  चेन्नई से जालोर वाया ओंगोल, विजयवाड़ा, अहमदाबाद, पाटन , भीलडी,जालोर होते हुए बाड़मेर या जोधपुर तक यात्री ट्रेन चलाने की मांग की सांसद को लेकर मुलाकात कर अवगत करवाया कि पिछले 15 सालों की प्रवासियो की ये मांग है लेकिन प्रवासियों के लिए सीधी रेल नहीं होने के कारण बहुत समस्या होती है बडे बुजुर्गों महिला व बच्चों के साथ 36 घंटे का अहमदाबाद तक सफर कर के आगे अहमदाबाद से जालोर,बाड़मेर व जोधपुर तक बसों में धक्का खाना पड़ता है और अहमदाबाद से साबरमती जाना पांच किलोमीटर जाना वहा से ट्रेन पकड़ ने के लिए वहां ऑटो वाले अपनी मनमानी करते हैं किराए में  लूटपाट करते हैं  इसलिए सांसद से निवेदन किया कि रेल मंत्री को मिलकर  तमिलनाडु आंध्र प्रदेश तेलंगाना के प्रवासियों की समस्या से अवगत कराएं और पत्र लिखे और जल्दी से जल्दी तमिलनाडु आंध्र प्रदेश तेलंगाना के लगभग 10 लाख प्रवासियों की जो यह ट्रेन की समस्या है इसका आप जल्दी से जल्दी समाधान की मांग किया है। उन्होंने ये भी बताया यदि ट्रेन नही हुई तो कई बड़े शहरों में प्रवासियो ने आने वाले समय में बड़े आंदोलन की भी भी बात कहीं ट्रेन को लेकर चेन्नई में राजस्थानी प्रवासी युवा मंडल के ड्राविन शर्मा , जालम सिंह राठौड़ मोदरान, जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान, विनोद जैन, जैसाराम माली , जोगाराम पटेल, हड़मताराम देवासी, धीर सिंह सहित कई प्रवासी बंधु प्रयास कर चैन्नई से  जालोर तक यात्री ट्रेन चलाने की मांग कर रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)