जालोर से होकर गुजरेगी ट्रेन, होली पर घर आना-जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग

JALORE SIROHI Online
0

जोधपुर । ( 17 मार्च 2024 ) Holi Special Trains: होली पर्व के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर रेल मंडल देश के विभिन्न राज्यों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। 

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पांच जोड़ी ट्रेनें जोधपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देगी। जिसमें समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर तीन ट्रेनें दौड़ेगी। डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन बांद्रा टर्मिनस, कोयंबटूर, दानापुर व हावड़ा स्टेशनों के लिए किया जा रहा है। इससे यात्रियों को आसानी से कंफर्म बर्थ उपलब्ध हो सकेगी।

बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी

गाड़ी संख्या 09035/36 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल (दो ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से 20 व 27 मार्च बुधवार को सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरुवार सुबह 4 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09036 भगत की कोठी से 21 व 28 मार्च को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ट्रेन आवागमन में बोरीवली, पालघर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूणी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 22 कोच होंगे।

कोयंबटूर-भगत की कोठी

गाड़ी संख्या 06181/82 कोयंबटूर-भगत की कोठी स्पेशल कोयंबटूर से 21 व 28 मार्च व 4 अप्रेल को रात्रि 2.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन शनिवार सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06182 भगत की कोठी-कोयंबटूर स्पेशल 24 व 31 मार्च व 7 अप्रेल प्रत्येक रविवार सुबह 7.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 9.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।

ट्रेन आवागमन में तिरूप्पूर, ईरोड जंक्शन, सेलम, जोलारपेट्टै, कटपाड़ी जंक्शन, रेणिगुंटा, कुडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती जंक्शन., डोन, कर्नूलू सिटी, महबूबनगर, काचीगुडा, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड़, पूर्णा जं., हिंगोली डेक्कन, वांशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनॉमी, 1 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 18 कोच होंगे।

बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस

गाड़ी संख्या 04713/14 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस बीकानेर से 21 व 28 मार्च गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04714, बांद्रा टर्मिनस से 22 व 29 मार्च गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

ट्रेन आवागमन में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूणी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 2 सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित 20 कोच होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)