---मोदरान गाँव मे धुमधाम से गणपति महोत्सव का शुभारंभ----
मोदरान न्यूज
जे जे जे राजपुरोहित
मोदरान गाँव सहीत रेलवे स्टेशन पर गजानन युवा मंडल ,जागरवाल युवा मंडल, सिद्धिविनायक नव युवक मंडल व गणपति युवा संघर्ष समिती द्वारा गणेशोत्सव के दौरान दोपहर को सभी जगह अभीजित मुहूर्त मे गणपति बप्पा की मुर्ति वैदिक मंत्रों के साथ विराजमान किया गया गणपति महोत्सव पर अम्बिका सोसायटी ने बाहर से पधारे युवाओं का स्वागत किया गया।इसी प्रकार आज वैदिक मंत्रों के साथ मोदरान स्टेशन पर पंडित पुष्पराज भट्ट ने पुजा अर्चना करवाया गणेशोत्सव पर सिद्धीवि्नायक नवयुवक मंडल मोदरान गाँव, व इन्द्रिरा कॉलोनी मे भी श्री गणपति युवा संघर्ष समिति द्वारा गणेश मूर्ति की स्थापना की गई। ईस अवसर पर मंडल के नगराज सोनी,रावतसिंह परमार, कमलेश ,जबराराम, घेवर चंद, भवरलाल ,बाबु प्रजापत,अशोक राठी सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजुद थे
विसुअल गणपति की वैदिक मंत्रो से पूजा अर्चना करते हुए
0 टिप्पणियाँ