जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान । स्थानीय श्री फाऊदेवी त्रिलोकचंद जैन रतनपुरा बोहरा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 313 लोगो की स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर यह राहत भरी स्कीम शुरू की है। जिसमें नि:शुल्क जांच के लिए के लिए श्रीमति फाऊदेवी त्रिलोकचन्द जैन रतनपुरा बोहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद मोदरान में विशेष अभियान के तहत मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान सभी प्राथमिक जांचे स्वास्थ्य हेल्थ चेकअप कैम्प में किया गया।
डॉक्टर मुकेश पटेल ने बताया कि राज्यभर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाकर फ्री हेल्थ चेकअप किया गया । उसके अन्तर्गत मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच के साथ जरूरी परामर्श और निशुल्क दवाएं भी दी गई। उपस्थित दिनेश जांभाणी बीसीएमओ भीनमाल डॉक्टर अक्षय बौहरा, डॉक्टर अमरसिंह धनकड़, डॉक्टर रामेश्वर गौतम, नेत्र सहायक रवि पटेल , पर्यवेक्षक रामरतन पारीख लेखा सहायक कमलकिशोर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मनोहरसिंह जेतावत, चम्पा लाल सोलंकी, अर्चना धारीवाल, उमा पी एएनएम, एल टी मनोहर लाल आदि मौजूद रहे।
आरोग्य शिविर में मिली यह सुविधाएं
डॉक्टर पटेल ने बताया कि आरोग्य जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कॉमन कैंसर और आंखों से संबंधी जांच की गई।
0 टिप्पणियाँ