🚨 मोदरान ब्रेकिंग न्यूज 🚨
बड़ी खुशखबरी: मोदरान, सेरणा और धानसा की हुई घर वापसी!
सभी क्षेत्रवासियों के लिए हर्ष का विषय है कि राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मोदरान, सेरणा और धानसा ग्राम पंचायतों को पुनः भीनमाल पंचायत समिति में शामिल कर दिया है।
बता दें कि पूर्व में इन पंचायतों को जसवंतपुरा तहसील/पंचायत समिति में स्थानांतरित किया गया था, जिसे अब जनभावनाओं को देखते हुए बदल दिया गया है। इस फैसले से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
#BreakingNews #Modran #Bheenmal #GoodNews #RajasthanNews
0 टिप्पणियाँ