Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे प्रथम सैन कब्बडी व तृतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज।

मोदरान मे प्रथम सैन कब्बडी व तृतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज।

मोदरान से  जगमाल सिंह राजपुरोहित

जालोर जिले के श्री सैनजी महाराज मंदिर  ढढार पट्टी   के श्री  आशापुरी आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल मोदरान स्टेशन पर रवीवार को दो दिवसीय सैन कब्बडी व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 8 टीमें किर्केट ने भाग लिया एवम 4 टीमें कब्बड्डी का आयोजन होगा
सोमवार  7जनवरी को समापन होगा ।।
जिसमें आयोजको द्वारा अतिथियों का स्वागत एवम बहुमान किया जायेगा । वही आज उद्घाटन समारोह मे   मुख्य अतिथि  गिरधारी सिंह सरपंच,  एवम विशिष्ठ अतिथि जितेन्द्र सिंह राठौड  एडवोकेट एवम आशापुरी मंदिर अध्यक्ष  मोड़ सिंह सोढा का आयोजकों द्वारा सम्मान एवम बहुमान किया गया और खिलाड़ियो का हौसला अफजाई किया।।
मुख्य अतिथि सरपंच  ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है और विशिष्ट अतिथि जितेन्द्रसिंह एडवोकेट ने कहा कि खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए और खेल से व्यक्ति के मानसिक एवम शारिरिक विकास  होता हैं ।
अतिथियों ने खेल का विधिवत तरीके से उदघाटन कर खेल का सुभारम्भ किया।
इस मौके पर जबराराम बाकरा गाव,  जबराराम मोदरान,  कानाराम धानसा,  वसन्त कुमार नुन, छगनराम  बागरा,  शान्ति लाल  बाकरा,  जब्बरमल  चुरा ,  गोपाल साथु , अरविंद रानीवाड़ा,  विक्रम चेकला , दिनेश करवाड़ ,  कान्तिलाल  कोरा,  ललित दयालपुरा,   प्रवीण जालोर , पारस साविधर , ओर कइ सैन समाज बंधु उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ